ICC Cricket World Cup 2023 PAK Vs NED Babar Azam And Mohammad Rizwan Celebrating Victory With Hyderabadi Biryani Pictures Viral On Social Media
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम कई सालों के बाद भारत आई है. वर्ल्ड कप खेलने के लिए आई पाकिस्तान की इस 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहले भारत आ चुके थे, जिनके नाम मोहम्मद नवाज़ और सलमान अली आगा है. इन दो खिलाड़ियों के अलावा बाबर आज़म समेत टीम के 13 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार भारत आए हैं. भारत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का इतना अच्छा स्वागत किया गया कि खुद पाकिस्तान के लोग भी सोशल मीडिया पर भारत की तारीफ करने में थक नहींं रहे हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को हैदराबाद की प्रसिद्ध बिरयानी काफी पसंद आई है.
बाबर ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हैदराबादी बिरयानी की तारीफ की थी, और अब सोशल मीडिया पर एक फोटो और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर नीदरलैंड के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तानी टीम से बात कर रहे थे, लेकिन बाबर आज़म का पूरा ध्यान बियरानी खाने में दिख रहा है. उनके अलावा रिज़वान के आगे भी बिरयानी की एक थाली रखी हुई दिख रही है.
बाबर और रिज़वान ने नीदरलैंड को हराकर खाई बिरयानी
दरअसल, पाकिस्तान का पहला वर्ल्ड कप मैच नीदरलैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने उम्मीद के मुताबिक बहुत अच्छा प्रदर्शन तो नहीं किया, लेकिन फिर भी नीदरलैंड को 81 रनों से हराने में कामयाब रही. पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी के दौरान लड़खड़ा गई थी, लेकिन फिर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान और साउद शकील ने बढ़िया पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला और जीत में एक अहम भूमिका निभाई.
Mickey Arthur appreciates Mohammad Rizwan’s positive intent today. Rizzy bhai and Babar Azam were eating Hyderabadi biryani. Haha ❤️❤️ #CWC23 #WorldCup2023 pic.twitter.com/Aho1GUTyY3
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 6, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के मुताबिक इसी मैच के बाद मिकी आर्थर रिज़वान और शकील के पारियों की तारीफ कर रहे थे, जिसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर किसी ने फैला दी. इस फोटो में बाबर आज़म को हैदराबादी बिरयानी खाते हुए देखा सकता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के फैन्स का कहना है कि मिकी आर्थर टीम की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान हैदराबादी बिरयानी का मजा ले रहे हैं.