Business

ICC Cricket World Cup 2023 PAK Vs NED Babar Azam And Mohammad Rizwan Celebrating Victory With Hyderabadi Biryani Pictures Viral On Social Media

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम कई सालों के बाद भारत आई है. वर्ल्ड कप खेलने के लिए आई पाकिस्तान की इस 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहले भारत आ चुके थे, जिनके नाम मोहम्मद नवाज़ और सलमान अली आगा है. इन दो खिलाड़ियों के अलावा बाबर आज़म समेत टीम के 13 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार भारत आए हैं. भारत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का इतना अच्छा स्वागत किया गया कि खुद पाकिस्तान के लोग भी सोशल मीडिया पर भारत की तारीफ करने में थक नहींं रहे हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को हैदराबाद की प्रसिद्ध बिरयानी काफी पसंद आई है.

बाबर ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हैदराबादी बिरयानी की तारीफ की थी, और अब सोशल मीडिया पर एक फोटो और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर नीदरलैंड के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तानी टीम से बात कर रहे थे, लेकिन बाबर आज़म का पूरा ध्यान बियरानी खाने में दिख रहा है. उनके अलावा रिज़वान के आगे भी बिरयानी की एक थाली रखी हुई दिख रही है.

बाबर और रिज़वान ने नीदरलैंड को हराकर खाई बिरयानी

दरअसल, पाकिस्तान का पहला वर्ल्ड कप मैच नीदरलैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने उम्मीद के मुताबिक बहुत अच्छा प्रदर्शन तो नहीं किया, लेकिन फिर भी नीदरलैंड को 81 रनों से हराने में कामयाब रही. पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी के दौरान लड़खड़ा गई थी, लेकिन फिर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान और साउद शकील ने बढ़िया पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला और जीत में एक अहम भूमिका निभाई. 

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के मुताबिक इसी मैच के बाद मिकी आर्थर रिज़वान और शकील के पारियों की तारीफ कर रहे थे, जिसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर किसी ने फैला दी. इस फोटो में बाबर आज़म को हैदराबादी बिरयानी खाते हुए देखा सकता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के फैन्स का कहना है कि मिकी आर्थर टीम की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान हैदराबादी बिरयानी का मजा ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऐसी हो सकती है भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *