ICC ODI World Cup 2023 IND Vs AUS Match At Chennai Head To Head Odi Records In World Cup And Overall
ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय टीम का वर्ल्ड कप अभियान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होगा. रविवार, 8 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में एक धमाकेदार मैच होने वाला है. इस मैच का भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ दुनियाभर के प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है. आइए हम आपको इस मैच से पहले इन दोनों टीमों का वनडे इतिहास बताते हैं.
वनडे फॉर्मेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया का काफी पुराना और ऐतिहासिक इतिहास रहा है. इन दोनों टीमों ने सन् 1980 से लेकर 2023 तक में कुल 149 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है, क्योंकि उन्होंने 83 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत को सिर्फ 56 मैचों में जीत मिली है. वहीं, 10 मैच ऐसे भी खेले गए हैं, जिनमें कोई नतीजा नहीं निकल पाया था. इन दोनों टीमों के बीच एक भी मैच टाई यानी बराबर नहीं हुआ है.
वनडे फॉर्मेट में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैचों के आंकड़े
भारत में इन दोनों टीमों के बीच कुल 70 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत को 32 मैच, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 33 मैचों में जीत मिली है. वहीं, 5 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था.
ऑस्ट्रेलिया में इन दोनों टीमों के बीच कुल 54 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत को 14 मैच, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 38 मैचों में जीत मिली है. वहीं, 2 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था.
न्यूट्रल वेन्यू पर इन दोनों टीमों के बीच 25 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत को 10 मैच, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 12 मैचों में जीत मिली है. वहीं, 3 मैचों में कोई नजीता नहीं निकला है.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत को 4 मैच, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 8 मैचों में जीत मिली है.
चेन्नई में इन दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत को सिर्फ 1 मैच, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 2 मैचों में जीत मिली है.
इन तमाम आंकड़ों को देखकर लगता है कि वनडे फॉर्मेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत पर काफी भारी रहा है. हालांकि, इसका यह मतलब नहीं है कि इस वर्ल्ड कप में भारत ऑस्ट्रेलिया से कमजोर टीम है. ये दोनों टीम काफी मजबूत हैं, और वर्ल्ड कप विजेता बनाने के प्रबल दावेदार भी हैं. ऐसे में 8 अक्टूबर को चेन्नई में एक शानदार मैच होने की पूरी उम्मीद है.