Business

SA Vs SL World Cup 2023 Arun Jaitley Stadium Delhi Pitch Helps Bowlers Stats Records

South Africa vs Sri Lanka: भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज (7 अक्टूबर) के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका आमने-सामने हैं. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. यह मैदान बल्लेबाजों के लिए हमेशा से मुश्किल भरा रहा है. यहां रन बनाना कभी भी आसान नहीं रहा. यही कारण है कि इस मैदान पर अब तक खेले गए 26 वनडे मैचों में महज दो बार ही टीमें 300 रन का आंकड़ा छू सकी हैं.

सबसे पहली बार यहां पाकिस्तान ने 300 रन का आंकड़ा छुआ था. भारत के खिलाफ अप्रैल 2005 में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 8 विकेट खोकर 303 रन जड़े थे. इसके बाद फरवरी 2011 में वेस्टइंडीज ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 8 विकेट खोकर 330 रन का स्कोर खड़ा किया. यहां हुए 26 मैचों में 6 बार ऐसा भी हुआ है जब पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 200 रन भी नहीं बना सकी हैं.

इस मैदान पर कम से कम 250 से ज्यादा गेंद खेलने वाले खिलाड़ियों में सर्वोच्च स्ट्राइक रेट भी महज 96.38 है. पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने यहां 7 पारियों में इस स्ट्राइक रेट से 267 रन जड़े हैं. इस मैदान पर अब तक वनडे में केवल 8 शतक लगे हैं. आज तक कोई भी बल्लेबाज इस मैदान पर दो शतक नहीं जमा पाया है. यहां छक्के जड़ना भी कठीन रहा है. अब तक केवल 5 बल्लेबाज इस मैदान पर 3 से ज्यादा छक्के जड़ सके हैं. कुल मिलाकर इस पिच पर बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं है.

दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका का रिकॉर्ड
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका ने अब तक 5 मैच खेले हैं. इन 5 मुकाबलों में लंकाई टीम को तीन में हार का सामना करना पड़ा है. उसे एक मैच में जीत मिली है और एक मैच रद्द हुआ है. दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड यहां बराबरी वाला रहा है. प्रोटियाज ने यहां दो मैच खेले हैं और इनमें से उसे एक में जीत और एक में हार झेलनी पड़ी है.

यह भी पढ़ें…

World Cup 2023: इन 5 बल्लेबाजों ने एक ही वर्ल्ड कप में जड़े हैं 600+ रन, टॉप पर हैं सचिन तेंदुलकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *