Business

Asian Games 2023 Day 14 Schedule Gold Can Come In Cricket And Kabaddi Know India Schedule On 14th Day Sunday 7 October

Asian Games 2023 Day 14 Schedule India: 2023 एशियन गेम्स में भारत ने इतिहास रच दिया है. इस बार के एशियाड में भारत के 100 मेडल पक्के हो चुके हैं. 72 साल के एशियाई खेलों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने मेडल की सेंचुरी पूरी हुई है. एशियन गेम्स में 13 दिन तक भारत ने 95 मेडल जीते हैं. इसमें 22 गोल्ड, 34 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज मेडल हैं. वहीं 9 अलग-अलग इंवेट में भी मेडल कंफर्म हो चुके हैं. 

6 अक्टूबर को भारत ने कुल 9 मेडल्स अपने नाम किए, जिसमें एक गोल्ड शामिल रहा. हॉकी टीम ने फाइनल में जापान को 5-1 से हराकर गोल्ड पर कब्ज़ा जमाया. वहीं पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम सहित बाकी खेलों में इंडिया ने 9 मेडल्स कंफर्म कर लिए हैं.

एशियाई खेलों में ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत के नाम 100 मेडल्स हुए हैं. मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर मौजूद है. वहीं टैली में मेज़बान चीन 354 मेडल्स के साथ अव्वल नंबर पर है. 

2023 एशियन गेम्स में शनिवार, 7 अक्टूबर को भारत का शेड्यूल

तीरंदाजी:

सुबह 6:10 बजे: कंपाउंड महिला कांस्य पदक मैच में अदिति स्वामी बनाम रतिह फदली (इंडोनेशिया).

सुबह 6:30 बजे: कंपाउंड महिला स्वर्ण पदक मैच में ज्योति सुरेखा वेन्नम बनाम सो चैवोन (दक्षिण कोरिया).

सुबह 7:10 बजे: कंपाउंड पुरुष स्वर्ण पदक मैच में अभिषेक वर्मा बनाम ओजस देवताले.

स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग

सुबह 6:30 बजे: शिवानी चरक और सानिया शेख महिला बोल्डर एवं लीड सेमीफाइनल.

जू-जित्सु:

सुबह 6:30 बजे से:

पुरुषों के 85 किग्रा अंतिम 32 चरण के मैच में उमा रेड्डी और अमरजीत सिंह

महिलाओं के 63 किग्रा अंतिम मैच में किरण कुमारी.

केनोए स्लालोम:

सुबह 6:55  शुभम केवट और हितेश केवट पुरुष कायाक सेमीफइनल.

कबड्डी:

सुबह 7 बजे: महिला फाइनल में भारत बनाम चीनी ताइपे.

12:30: पुरुष फाइनल में भारत बनाम ईरान.

कुश्ती:

सुबह 7:30 बजे से: पुरुष फ्रीस्टाइल में यश (74 किग्रा), दीपक पूनिया (86 किग्रा), विक्की (97 किग्रा), सुमित (125 किग्रा)

क्रिकेट:

सुबह 11:30 : पुरुष फाइनल में भारत बनाम अफगानिस्तान

शतरंज:

दोपहर 12:30 बजे: पुरुष और महिला टीम के नौवें दौर का मैच

हॉकी:

दोपहर 1:30 बजे: भारत बनाम जापान, कांस्य पदक मैच

बैडमिंटन:

दोपहर लगभग 1:30 बजे: पुरुष युगल स्वर्ण पदक मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम चोई सोलग्यू और किम वोन्हो (दक्षिण कोरिया).

वॉलीबॉल:

सुबह 8:00 बजे: महिलाओं के नौवें स्थान का प्ले ऑफ: भारत बनाम हांगकांग

सॉफ्ट टेनिस:

सुबह 7:30 : राग श्री मनोगारबाबू कुलंदावेलु महिला एकल क्वार्टर फाइनल .

अंकित पटेल पुरुष एकल के दूसरे चरण में.

यह भी पढ़ें:

Asian Games 2203: 72 साल का इतिहास बदला, 2023 एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास, 100 मेडल हुए कंफर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *