Business

IND Vs AUS Match Live Streaming Where To Watch India Vs Australia Cricket World Cup 2023 Live Telecast

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी किकेट वर्ल्ड कप के पहले दो मैच हो चुके हैं, लेकिन भारत अपनी शुरुआत रविवार, 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करने वाला है. भारतीय क्रिकेट फैन्स को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. अगर आप भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस बड़े वर्ल्ड कप मैच का इंतजार कर रहे हैं, तो आइए हम आपतो बताते हैं कि आप इस मैच को बिल्कुल मुफ्त में कैसे देख सकते हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. अगर आप इस मैच को अपने घर में बैठकर टीवी देखना चाहते हैं, तो आपको स्टार स्पोर्ट्स चैनल लगाना पड़ेगा. स्टार स्पोर्ट्स के तमाम चैनल जैसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी समेत तमाम क्षेत्रीय भाषाओं के स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर भी फैन्स इस मैच को देख पाएंगे.

मुफ्त में कैसे देखें मैच?

इसके अलावा अगर आप इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस शानदार मैच का मजा अपने मोबाइल फोन में लेना चाहते हैं, तो आपको अपने फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप में मैच देखने के लिए आपको एक भी रुपये का सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना होगा. आप बिल्कुल मुफ्त में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस वर्ल्ड कप मैच को देख पाएंगे. 

इसके अलावा अगर आप इस मैच की कमेंट्री सुनना चाहते हैं तो आपको ऑल इंडिया रेडियो के चैनल प्रसार भारती पर जाना होगा, जहां आप रेडियो पर इस मैच की कमेंट्री सुन सकेंगे. इसके अलावा अगर आप इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच की लिखित कमेंट्री पढ़ना चाहते हैं तो हमारे यानी एबीपी लाइव को फॉलो कर सकते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों ही टीमों को इस वर्ल्ड कप में विजेता बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ये दोनों टीम इस वर्ल्ड कप में अपने-अपने अभियान की शुरुआत इसी बड़े मैच के साथ करेगी. ऐसे में दर्शकों को एक कांटे की टक्कर देखने की पूरी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2203: 72 साल का इतिहास बदला, 2023 एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास, 100 मेडल हुए कंफर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *