Rachin Ravindra Name Connection With Rahul Dravid Sachin Tendulkar World Cup 2023 Sports News
Rachin Ravindra: वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया. इस मैच में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड को टीम 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य था. कीवी टीम ने ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र की शानदार शतकीय पारी की बदौलत एकतरफा जीत दर्ज की. ड्वेन कॉन्वे ने 121 गेंदों पर नाबाद 152 रन बनाए. जबकि रचिन रविन्द्र 96 गेंदों पर 123 रन बनाकर नाबाद लौटे.
बेहद फिल्मी रही है रचिन रविन्द्र की कहानी
लेकिन आप भारतीय मूल के रचिन रविन्द्र के बारे में जानते हैं? दरअसल, रचिन रविन्द्र की कहानी बेहद फिल्मी रही है. रचिन रविन्द्र के पिता पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बड़े फैन हैं. इस तरह पिता ने अपने दोनों चहेते क्रिकेटर के नाम को जोड़कर बेटे का नाम रचिन रविन्द्र रखा. ‘रचिन’ नाम राहुल और सचिन को जोड़कर बनाया गया है. रचिन रविन्द्र अपने पिता की तरह ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बड़े फैन हैं.
Rachin Ravindra talking the story about his name.
Ra from “Ra”hul Dravid.
chin from Sa”chin” Tendulkar pic.twitter.com/weHi5GKkg9
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 5, 2023
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं रचिन रविन्द्र…
सोशल मीडिया पर रचिन रविन्द्र लगातार टॉप ट्रेंडिंग में हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस रचिन रविन्द्र के नाम और सफर पर लगातार बात कर रहे हैं. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में रचिन रविन्द्र ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया. रचिन रविन्द्र ने इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को अपना शिकार बनाया. इस शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए रचिन रविन्द्र को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें-