Business

ICC World Cup 2023, IND Vs AUS Rohit Sharma Remembered His Cricketing Journey Before Captaining Team India For The First Time In World Cup

ICC Men’s Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. इस बार का वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है, और भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं. रोहित बतौर कप्तान पहली बार वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं. उनकी नेतृत्व में टीम इंडिया 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. रोहित शर्मा के लिए बचपन से लेकर टीम इंडिया में शामिल होना और फिर वर्ल्ड कप में कप्तानी करने तक का सफर बड़े संघर्षों से भरा हुआ है. रोहित शर्मा ने अपने उन्हीं संघर्ष के दिनों को याद करते हुए काफी सारे बताते बताई हैं. 

रोहित शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी क्रिकेट की यात्रा के बारे में बताया कि, “मुझे खुद एहसास हुआ था कि मुझे क्या करना है. ईमानदारी से कहूं तो, मेरी इस यात्रा में बहुत सारे लोगों ने भूमिका नहीं निभाई है. इसके आगे रोहित ने उल्टी निगाहों से कहा कि, मैंने आज जो कुछ भी बनाया है, वह मेरी खुद की वजह से है. निश्चित रूप से, मेरी इस यात्रा में मेरे परिवार, दोस्तों समेत हर किसी का समर्थन रहा है. लेकिन इसके बारे में मुझे खुद एहसास हुआ कि मुझे इस टैलेंट पर काम करना है, वरना इस चीज का कोई फायदा नहीं होता. ऐसा नहीं है कि किसी ने मुझे फोन करके कहा हो, ‘बॉस, ऐसा करो!’ और कोई ऐसा क्यों करेगा? मुझे किसी से कोई उम्मीद नहीं थी.”

अपनी मदद खुद ही करनी होगी

रोहित ने आगे कहा कि, “अब अगर मैं किसी को ऐसी किसी स्थिति में देखता हूं, तो मैं अपना उदाहरण इस्तेमाल करने की कोशिश करता हूं. मैं सबसे पहले खुद से पूछता हूं, क्या इस व्यक्ति को मुझसे किसी मदद की ज़रूरत है? अगर मुझे ऐसा लगता है तो मैं उसे मदद ऑफर करता हूं. जब मैं कठिन या बुरे समय से गुज़रता हूँ, तो मैं आम तौर पर उस वक्त मिलने वाली किसी भी सलाह को नहीं मानता हूँ, हालांकि, मैं उस सुझावों का स्वागत जरूर करता हूं. मैंने मुश्किल समय देखा है, जब मुझे विश्व कप के लिए नहीं चुना गया, और उसके बाद मेरे करियर में कुछ बुरे दौर आए. उस वक्त मुझे लगा था कि यह सिर्फ मेरी लड़ाई है, और मुझे ये उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि कोई आएगा और मेरी मदद करेगी. अपनी समस्या का समाधान मुझे खुद ही करना होगा.”

आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी. उसके बाद टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी फाइनल तक का सफर तय किया और हाल ही में एशिया कप भी जीता है. अब देखना होगा कि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करती है.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही न्यूज़ीलैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने टॉस जीतकर दी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *