Business

Australia All Rounder Marcus Stoinis Injury IND Vs AUS World Cup 2023 Latest Sports News

Marcus Stoinis Injury: भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के मैदान पर आमने-सामने होगी. लेकिन इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोट से जूझ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस नहीं खेल पाएंगे. अगर भारत के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस नहीं खेल पाएंगे तो यह कंगारूओं के लिए बड़ा झटका होगा.

मार्कस स्टोइनिस का नहीं खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए कितना बड़ा झटका…

दरअसल, मार्कस स्टोइनिस अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. खासकर, मिडिल ओवर्स में मार्कस स्टोइनिस बतौर गेंदबाज शानदार विकल्प होते हैं, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ाने वाली खबरें सामने आ रही हैं. आंकड़े बताते हैं कि अब तक मार्कस स्टोइनिस ने 64 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा वह 54 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

ऐसा रहा है मार्कस स्टोइनिस का वनडे करियर

मार्कस स्टोइनिस ने वनडे फॉर्मेट में 94.02 की स्ट्राइक रेट और 27.45 की एवरेज से 1400 रन बनाए हैं. वनडे करियर में मार्कस स्टोइनिस के नाम 1 शतक दर्ज है. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में मार्कस स्टोइनिस ने 6 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. मार्कस स्टोइनिस ने बतौर गेंदबाज 44 विकेट झटके हैं. मार्कस स्टोइनिस की गेंदबाजी एवरेज 43.55 जबकि इकॉनमी 5.93 की रही है. साथ ही इस गेंदबाज का बेस्ट बॉलिंग फिगर 16 रन देकर 3 विकेट है.

इस तरह आंकड़े बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में शानदार विकल्प रहे हैं, लेकिन अब इस खिलाड़ी की चोट ने टीम मैनेजमेंट की परेशानी में ईजाफा कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

Asian Games 2023: भारत के सामने सेमीफाइनल में बांग्लादेश की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Asian Games 2023: भारत के खाते में आया एक और गोल्ड, तीरंदाजी में ओजस, अभिषेक और प्रथमेश की तिकड़ी का कमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *