Share Market Opening On 5 October Domestic Indices Strong Rebound In Early Trade
Share Market Opening on 5 October: घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को कारोबार की अच्छी शुरुआत की. वैश्विक बाजारों में लौटी तेजी से बाजार की धारणा में सुधार हुआ है. साथ ही ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं होने के संकेत भी बाजार को सपोर्ट कर रहे हैं. इससे लग रहा है कि आज बाजार की लगातार दो दिनों की गिरावट थम सकती है.
बाजार में कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स करीब 350 अंक चढ़ गया. सुबह के 9 बजकर 20 मिनट पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 65,580 अंक के पास कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी करीब 110 अंक चढ़कर 19,550 अंक के पास पहुंच चुका था.
प्री-ओपन सेशन में हरा-भरा बाजार
आज शुरुआती कारोबार में बाजार मजबूती के संकेत दिखा रहा है. बाजार ओपन होने से पहले प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स में करीब 375 अंकों की तेजी दिख रही थी, जबकि निफ्टी करीब 85 अंक मजबूत बना हुआ था. गिफ्टी सिटी में निफ्टी का वायदा भी हल्की तेजी में था. इससे संकेत मिल रहा था कि गुरुवार को लगातार दो दिनों की गिरावट से बाजार को राहत मिल सकती है.
ठीक नहीं रहा है यह सप्ताह
इससे पहले बुधवार को बाजार लगातार दूसरे दिन नुकसान में रहा था. कुल मिलाकर यह सप्ताह अब तक ठीक नहीं रहा है. सप्ताह के पहले दिन बाजार में 2 अक्टूबर की छुट्टी के कारण कारोबार नहीं हुआ था. उसके बाद मंगलवार और बुधवार दोनों दिन बाजार में गिरावट आई. बुधवार को सेंसेक्स 65,250 अंक से भी नीचे गिर गया था, जबकि निफ्टी 19,530 अंक से कुछ नीचे बंद हुआ था.
वैश्विक बाजारों में भी लौटी तेजी
वैश्विक बाजार लगातार गिरावट से उबरते दिख रहे हैं. अमेरिकी बाजार तेजी में लौट आए हैं. बुधवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.39 फीसदी की तेजी रही. वहीं नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 1.35 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 0.81 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. आज के कारोबार में एशियाई बाजार भी ग्रीन जोन में हैं. जापान का निक्की 1.18 फीसदी मजबूत है, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.60 फीसदी की तेजी है.
शुरुआती कारोबार में बड़े शेयर मजबूत
आज के कारोबार में बड़े शेयरों ने भी अच्छी शुरुआत की है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 ग्रीन जोन में खुले. शुरुआती सेशन में टाटा मोटर्स और टाइटन 1-1 फीसदी से ज्यादा मजबूत थे. एलएंडटी, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयर भी बाजार की अगुवाई कर रहे थे. दूसरी ओर पावरग्रिड कॉरपोरेशन, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल के शेयर लुढ़के हुए थे.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड बैंक के बाद अब संयुक्त राष्ट्र को भी भरोसा, इस साल भारत रहेगा नंबर-1, इतनी रहेगी वृद्धि दर