Business

ICC ODI World Cup 2023 England Vs New Zealand 1st Match Narendra Modi Stadium Ahmedabad

England vs New Zealand WC 2023: विश्व कप 2023 का गुरुवार से आगाज होगा. इसका पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये दोनों टीमें काफी मजबूत हैं और एक-दूसरे को मैदान पर कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दे सकती हैं. जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से फिट है. वह प्लेइंग इलेवन में अनुभवी खिलाड़ियों को प्राथमिकता देगी. न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन के बिना ही मैदान पर उतरेगी.

इंग्लैंड की टीम में बटलर के साथ-साथ जो रूट, डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं. ये पहले भी कई मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. इंग्लैंड की टीम इन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. मार्क वुड और क्रिस वॉक्स बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. ये टीम के बॉलिंग अटैक को मजबूत करेंगे. मलान की बात करें तो उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं रूट का विश्व कप के मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है.

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी विलियमसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह को भरना आसान नहीं होगा. टॉम लाथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम डेवोन कॉनवे, विल यंग, ग्लेन फिलिप और जिम्मी नीशम को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. टीम के पास मजबूत बॉलिंग अटैक है. ट्रेंट बोल्ट, मैट हैनरी और फर्ग्यूसन कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. रचिन रविंद्र पर सभी की निगाहें टिकी होंगी. 

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –

इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

यह भी पढ़ें : Shikhar Dhawan Divorce: शिखर धवन का आयशा से हुआ तलाक, बच्चे की कस्टडी को लेकर सुनाया यह फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *