England New Zealand ENG Vs NZ 1st Match Of World Cup Playing 11 Live Streaming Sports News
ENG vs NZ Playing 11 & Live Streaming: बुधवार को वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होगा. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम वर्ल्ड कप में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान पर उतरेगी. पिछले वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था.
कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग…
भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर फैंस हिंदी-अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में मैच लुफ्त उठा पाएंगे. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी-अंग्रेजी के अलावा 12 अलग-अलग भाषाओं में मैच का मजा ले सकते हैं. वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फैंस फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन-
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डैरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, ट्रेंल बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन.
वहीं, इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें 6 अक्टूबर को हैदराबाद में आमाने-सामने होगी. इसके बाद 7 अक्टूबर को धर्मशाला में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-