ODI वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को हुआ नुकसान, वार्म अप मैच हो गया रद्द
भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप मुकाबले खेले जा रहे हैं। जहां टीम इंडिया को अपना पहला वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेलना था, लेकिन वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को नुकसान हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। टीम इंडिया इस मैच में अपनी खामियों पर काम करना चाह रही होगी, लेकिन बारिश की वजह से ऐसा नहीं हो सका और टीम इंडिया के मंसूबों पर पानी फिर गया।
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया काफी अच्छे फॉर्म में है। उन्होंने हाल ही में एशिया कप जीता और ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया है। भारत को अपना अगला वार्म अप मैच नीदरलैंड के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेलना है। इस मैच का आयोजन 03 नवंबर को किया जाएगा। वहीं टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 8 नवंबर को खेलेगी। भारतीय टीम से इस बार फैंस को काफी उम्मीदें हैं। भारत के पास अपने होम कंडिशन का इस बार फायदा भी है।
10 साल से नहीं जीती ICC ट्रॉफी
भारत ने आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी। उसके बाद से पिछले 10 सालों से टीम इंडिया के हाथ खाली हैं। पिछले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, जहां भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस बार वर्ल्ड कप भारत की धरती पर हो रहा है। इस वजह से टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। बात करें वर्ल्ड कप के बारे में तो भारत ने साल 2011 में आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में इसे जीता था। उस साल भी वर्ल्ड कप भारत में ही खेला गया था।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम
भारत की विश्व कप टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव
इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम:
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स
यह भी पढ़ें
Asian Games 2023 Live Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जारी, मेडल टैली में भारत को फायदा
‘यह मेरा अंतिम वर्ल्ड कप…,’ टूर्नामेंट से पहले दिग्गज भारतीय का बड़ा बयान