India Vs England 4th Test Day 2 Highlights India Trail By 134 Runs Yashasvi Jaiswal Shoaib Bashir Took 4 Wickets
India vs England 4th Test: रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया संकट में है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच में मुश्किल में नज़र आ रही है. हालांकि, मैच के तीसरे दिन ध्रुव जुरेल भारत की वापसी भी करा सकते हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने सात विकेट पर 219 रन बनाए. इस तरह से भारतीय टीम अभी इंग्लैंड से 134 रन पीछे है.
रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने दमदार वापसी की है. एक समय 112 पर 5 विकेट खोने वाली इंग्लिश टीम ने पहले 353 रन बनाए और फिर 219 रनों पर भारत के 7 विकेट गिरा दिए. दूसरे दिन स्टम्प्स के समय ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रनों पर नाबाद लौटे. दोनों आठवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी कर चुके हैं.
इंग्लैंड के 353 रन के जवाब में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को छोड़कर भारत के युवा बल्लेबाजों को स्पिनरों के लिए अनुकूल पिच से सामंजस्य बिठाने में परेशानी हुई. जायसवाल ने 117 गेंद पर 73 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल है. भारत का स्कोर एक समय सात विकेट पर 177 रन था, लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (58 गेंद पर नाबाद 30) और कुलदीप यादव (72 गेंद पर नाबाद 17) ने दिन के बाकी बचे 17.4 ओवर में कोई झटका नहीं लगने दिया.
इंग्लैंड के लिए 20 साल के शोएब बशीर ने कमाल कर दिया. बशीर ने यशस्वी जायसवाल (73 रन), शुभमन गिल (38 रन), रजत पाटीदार (17 रन) और रवींद्र जडेजा (12 रन) को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा सरफराज खान 14 और रविचंद्रन अश्विन एक रन ही बना सके.
इससे पहले इंग्लैंड की पारी का आकर्षण जो रूट का शतक रहा. वह 274 गेंद पर 10 चौकों की मदद से 122 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने ओली रॉबिंसन (96 गेंद पर 58 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की. भारत की तरफ से जडेजा ने 67 रन देकर चार विकेट लिए.
यह भी पढ़ें-