UPI Vs UPI Lite What Is Upi Lite How It Is Different Know About Transaction Limit
UPI vs UPI Lite: आजकल के समय में कैश ट्रांजैक्शन के बजाय लोग डिजिटल पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस की लोकप्रियता लोगों के बीच बहुत ज्यादा बढ़ गई है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) समय-समय पर लोगों की सुविधा के लिए यूपीआई में कई नए फीचर्स ऐड करता रहता है. इनमें में से एक है यूपीआई लाइट. जैसा की इसमें नाम से ही पता चल रहा है कि यूपीआई लाइट यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का हल्का वर्जन है. इसके लिए आपको इंटरनेट के इस्तेमाल की जरूरत नहीं पड़ती है. इसका इस्तेमाल आप फीचर मोबाइल फोन में भी कर सकते हैं.
क्या है यूपीआई?
यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस एक 24X7 डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जिसमें आप बिना अकाउंट नंबर के केवल मोबाइल नंबर के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसमें पैसे रियल टाइम में ट्रांसफर किए जा सकते हैं. यूपीआई इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को बैंक खाते से लिंक करना पड़ सकता है.
क्या है यूपीआई लाइट?
यूपीआई के लाइट वर्जन को यूपीआई लाइट कहते हैं जिसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ती है. यह एक ऑन डिवाइस वॉलेट फीचर है जिसमें आप छोटी राशि को बिना इंटरनेट के भी रियल टाइम में ट्रांसफर कर सकते हैं.
UPI vs UPI Lite
1. यूपीआई का इस्तेमाल हर यूपीआई मेंबर बैंक द्वारा किया जा सकता है. इसके लिए आपको BHIM, गूगल पे, पेटीएम, फोन पे आदि जैसे ऐप की जरूरत पड़ेगी. वहीं यूपीआई लाइट का इस्तेमाल भीम और पेटीएम पर किया जा सकता है. फिलहाल कुल आठ बैंकों में यूपीआई लाइट फीचर के यूज की परमिशन मिलती है.
2. यूपीआई के जरिए आप 24 घंटे में 20 ट्रांजैक्शन के जरिए 2 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं यूपीआई लाइट के जरिए 24 घंटे में 4000 रुपये तक की लेनदेन की जा सकती है. लेनदेन की संख्या की लिमिट तय नहीं की गई है.
3. यूपीआई के इस्तेमाल पर आपको 4 से 6 डिजिट के पिन की आवश्यकता पड़ती है. वहीं यूपीआई लाइट में बिना पिन के पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
4. यूपीआई के जरिए आप पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं, हालांकि यूपीआई लाइट में केवल पैसे डेबिट करने की परमिशन मिलती है.
BHIM ऐप पर कैसे करें यूपीआई लाइट का इस्तेमाल-
- सबसे पहले भीम ऐप को खोलें और UPI Lite X Balance के विकल्प पर जाए.
- यहां Enable बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए आपको परमिशन के बॉक्स पर टिक करना होगा. इसके बाद इसे Enable Now करना होगा.
- इसके बाद आपको यूपीआई लाइट वॉलेट में राशि जोड़नी पड़ेगी.
- फिर Enable UPI Lite X पर क्लिक करना होगा.
- आगे आपको रकम ऐड करने के लिए पन भी दर्ज करना होगा.
- इसके आपके वॉलेट में रकम जुड़ने के बाद आप यूपीआई लाइट के यूज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-