श्रीदेवी की मौत के 5 साल बाद पहली बार बोनी कपूर ने बताई असल वजह, बोले- बस इस कारण…!
अपनी प्रतिभा और खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बनाने वाली सदाबहार एक्ट्रेस श्रीदेवी एक दिन अचानक काल के मुंह में चली गईं और लोगों की आंखें नम हो गईं। उनके फैंस समझ ही नहीं पाए कि आखिर ऐसा कैसे हुआ। विदेश में मौत होने की वजह से एक्ट्रेस के फैंस कभी मौत की असल वजह नहीं जान सके। ऐसे में कई कयास भी लगाए गए, लेकिन एक्ट्रेस के परिवार ने इस मामले पर हमेशा ही चुप्पी रखी। अब इस हादसे के पांच साल बाद एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी की मौत के सच से पर्दा उठाया है। उन्होंने मौत की असल वजह सभी के सामने ला दी है। आखिर श्रीदेवी को क्या हुआ था, वो कैसे इस दुनिया को समय से पहले अलविदा कह गईं, ये आपको यहां पढ़ने को मिलेगा।
घंटों रहती थीं भूखी
The New Indian को दिए इंटरव्यू में बोनी कपूर ने श्रीदेवी की मौत की सच्चााई बयान की है। बोनी कपूर ने श्रीदेवी के निधन की सच्चाई का खुलासा करते हुए स्पष्ट किया कि यह एक आकस्मिक निधन था। उन्होंने कहा, ‘वह अक्सर भूखी रहती थीं, वह अच्छी दिखना चाहती थीं। वह यह सुनिश्चित करना चाहती थीं कि वह अच्छे शेप में रहें, ताकि स्क्रीन पर वह अच्छी दिखें। जब से उनकी मुझसे शादी हुई थीं, तब से वह कुछ मौकों पर ब्लैकआउट्स हो जाती थीं। डॉक्टर यही कहते रहे कि उन्हें लो बीपी की समस्या है। दुर्भाग्य से उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और घटना घटने से पहले तक यही लगता रहा कि ये इतना गंभीर नहीं हो सकता।’ बोनी ने बताया कि जिस वक्त हम दुबई में थे वो तब भी डाइट पर थीं।
बोनी का हुआ था लाई डिटेक्टर टेस्ट
अपने हालिया इंटरव्यू में बोनी कपूर ने आगे कहा कि दुबई पुलिस ने उनसे करीब 48 घंटे तक पूछताछ की, क्योंकि भारतीय मीडिया का काफी दबाव था। अपनी पत्नी की हत्या के दावों के बारे में बोलते हुए कपूर ने कहा कि उन्होंने इस बारे में नहीं बोलने का फैसला किया क्योंकि दुबई में पहले ही उनकी जांच हो चुकी थी और उन्हें लाई डिटेक्टर टेस्ट से भी गुजरना पड़ा था। बोनी कपूर ने आगे कहा, ‘मैंने कहा कि मैं जो कह रहा हूं उसके अलावा मेरे पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्हें पता चला कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं थी। मैं सभी परीक्षणों से गुजरा, जिसमें झूठ पकड़ने वाले परीक्षण और ये सभी चीजें शामिल थीं। जो रिपोर्ट आई उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि बाथटब डूबने से आकस्मिक मौत हुई थी।’
नागार्जुन के सामने भी हुई थीं बेहोश
फिल्म निर्माता ने कहा कि नागार्जुन ने एक ऐसी ही घटना के बारे में बात की थी जब एक शूटिंग के दौरान श्रीदेवी बाथरूम में बेहोश हो गई थीं। उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण था। बाद में जब उनका निधन हो गया। नागार्जुन अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए घर आए थे और उन्होंने मुझे बताया कि उनकी एक फिल्म के दौरान वह फिर से क्रैश डाइट पर थीं और इसी तरह वह बाथरूम में गिर गईं और उनके दांत टूट गए थे।’
2018 में हुई थी एक्ट्रेस की मौत
श्रीदेवी की विरासत आज भी कायम है। उनकी फिल्में आज भी पर्दे पर अपना जादू बिखेरने में कामयाब हैं। श्रीदेवी का 24 फरवरी, 2018 को दुबई में निधन हो गया। अभिनेत्री एक पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं और अपने होटल के कमरे के बाथटब में मृत पाई गईं। उस समय उनकी मृत्यु का कारण दुर्घटनावश डूबना बताया गया था।
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा और ऐश्वर्या राय ने पेरिस में दिखाया फैशन का जलवा! लूट ली महफिल
स्वरा भास्कर ने 6 दिन की बेटी के लिए किया वो काम, जिसे करने की मां को होती है मनाही, वीडियो वायरल