Business

South Africa’s Heinrich Klaasen Bowled Unique No Ball In Match Against New Zealand NZ Vs SA ODI World Cup Warm-up Watch Video

SA vs NZ ODI World Cup Warm-up: वर्ल्ड कप 2023 से पहले वॉर्म-अप मुकाबले खेले जा रहे हैं. साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए वॉर्म-अप मुकाबले में बड़ी ही अनोखी गेंदबाज़ी देखने को मिली. गेंदबाज़ ने ऐसी गेंद फेंकी, जिसके आगे बल्लेबाज़ सहित विकेटकीपर पूरी तरह बेबस दिखाई दिए. दरअसल गेंदबाज़ ने गेंद बल्लेबाज़ और विकेटकीपर के सिर के उपर से फेंक दी. 

यह अनोखी गेंद साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाज़ी करा रहे हेनरिक क्लासेन ने फेंकी. इस अनोखी और दिलचस्प गेंद का वीडियो आईसीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज़ी कर रहे हेनरिक क्लासेन ने गेंद फेंकी और वो बल्लेबाज़ और विकेटकीपर के सिर के उपर से निकल गई. अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया. 

गेंद विकेटकीपर के पीछे से होते हुए बाउंड्री लाइन की ओर चली गई और बैटिंग कर रही न्यूज़ीलैंड को एक्स्ट्रा रन मिले. यह वाक़या पहली पारी के 24वें ओवर में हुआ. इस दौरान न्यूज़ीलैंड की ओर से डेवोन कॉन्वे बैटिंग कर रहे थे. कॉन्वे इस गेंद को सिर्फ देखते ही रहे गए. क्लासेन की इस गेंद से बल्लेबाज़ के साथ विकेटकीपर भी हैरान रहे गया. 


मैच जीती न्यूज़ीलैंड 

मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 6 विकेट पर 321 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ओपनिंग पर आए डेवोन कॉन्वे ने 78* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली और फिर वे रिटायर हो गए. उनकी इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ टॉम लाथम ने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए. 

मैच में बारिश ने खलल डाली, जिसके बाद न्यूज़ीलैंड ने DLS नियम के तहत 7 रनों से जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनिंग पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने 84* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. 

 

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: मास्टर-ब्लास्टर के वर्ल्ड कप आंकड़ों से बहुत पीछे हैं किंग कोहली, जानें कितना है फासला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *