ODI World Cup 2023 Indian Wicketkeeper KL Rahul Did Wicketkeeping Practice With Tyre Watch
KL Rahul Wicketkeeping Practice With Tyre: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से ही अच्छी लय में दिखाई दिए हैं. अब राहुल का विश्व कप में भी बतौर विकेटकीपर खेलना लगभग तय है. इसलिए उन्होंने आगामी वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपिंग के लिए खास तैयारी शुरू कर दी है. राहुल को टायर के साथ विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए देखा गया.
राहुल की इस खास तैयारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राहुल ने विकेटकीपिंग के अभ्यास के लिए स्टंप के करीब एक बड़ा सा टायर रखा हुआ है और वे खुद टायर के पीछे बैठकर गेंद पकड़कर अभ्यास कर रहे हैं. भारत के विश्व स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को भी चुना गया है. हालांकि राहुल विकेटकीपर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में पहली पसंद होंगे.
KL Rahul doing wicket-keeping practice with Tyres in-front of the stumps. [Star Sports] pic.twitter.com/jmrLy2MAld
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2023
वापसी के बाद से ही दिखाई है शानदार लय
आईपीएल 2023 में चोटिल होने के बाद राहुल ने हाल ही में खेले गए एशिया कप 2023 के ज़रिए वापसी की. एशिया कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला और 111* रन बनाए. इस शानदार पारी के बाद राहुल ने टीम के लिए कई और शानदार पारियां खेलीं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में उन्होंने बतौर कप्तान 58* और दूसरे मैच में 52 रन बनाए.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
राहुल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. वे अब तक 47 टेस्ट, 61 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतकों की मदद से 2642 रन बना लिए हैं. इसके अलावा वनडे में वे 6 शतक और 15 अर्धशतक की बदौलत 2291 रन स्कोर कर चुके हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में राहुल के बल्ले से 2 शतक और 22 अर्धशतकों की मदद से 2265 रन निकल चुके हैं.
ये भी पढ़ें…
Asian Games 2023: यशस्वी जायसवाल का ताबड़तोड़ शतक, भारत ने नेपाल को दिया 203 रन का टारगेट