Pakistan Inflation Rises And Reached To 31.44 Percent In September Domestic Cylinder Cost Rises Above 3000 Rupees Know Details
Inflation in Pakistan: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. आर्थिक संकटों ने धीरे-धीरे देश में आम लोगों की कमर तोड़ दी है. सितंबर में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) के दबाव में कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी की थी. सरकार ने यह कदम 3 अरब डॉलर के बेल आउट पैकेज को प्राप्त करने के लिए उठाया था. इस फैसले के बाद मुद्रास्फीति दर में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है और सितंबर में महंगाई दर बढ़कर 31.44 फीसदी तक पहुंच गई है.
सितंबर में बढ़ी महंगाई
पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक महंगाई के यह आंकड़े ब्लूमबर्ग के आंकड़ों 30.94 फीसदी से थोड़े ज्यादा हैं. वहीं अगस्त में देश में महंगाई दर 27.40 फीसदी थी. लाइव मिंट की खबर के मुताबिक एक्सपर्ट्स को यह उम्मीद थी कि सितंबर में महंगाई दर में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. इसके पीछे मुख्य कारण पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दाम में इजाफा था.
ध्यान देने वाली बात ये है कि 30 अक्टूबर को पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक की बैठक होने वाली है. इसमें ब्याज दरों की समीक्षा होगी. ऐसे में बैंक महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कुछ जरूरी कदम उठा सकता है. पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक को उम्मीद है कि ईंधन की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के कारण जून 2024 तक देश में महंगाई दर में इजाफा होता रहेगा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार इस साल देश की औसत मूल्य वृद्धि दर 20 से 22 फीसदी के बीच रहने की संभावना है.
जनता पर पड़ रही महंगाई की मार!
गौरतलब है कि पाकिस्तान के कार्यवाहक सरकार ने जुलाई से शुरू हुए आईएमएफ के बेलआउट पैकेज को प्राप्त करने के लिए सितंबर में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी का फैसला किया था. इसके बाद देश में परिवहन की कीमत में साल दर साल के हिसाब से 31.26 फीसदी की बढ़त हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक खाद्य महंगाई दर में साल-दर-साल के हिसाब से 33.11 फीसदी और घर, पानी और बिजली की कीमत में 29.70 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.
3000 रुपये से अधिक में मिल रहा एलपीजी गैस सिलेंडर
पाकिस्तान सरकार ने 1 सितंबर को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने का फैसला किया था. पाकिस्तान की ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (OGRA) ने एलपीजी की कीमत 246.16 रुपये की बढ़ोतरी की थी और इसके बाद एक एलपीजी सिलेंडर 3079.64 रुपये तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें-