Business

JSW Infrastructure IPO Stocks Going To List Tomorrow Know Strong GMP Suggesting How Much Listing Gain

JSW Infrastructure IPO Listing: सज्जन जिंदल की कंपनी जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर का आईपीओ  (JSW Infrastructure IPO) 25 सितंबर से 27 सितंबर तक निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और कल यानी मंगलवार 3 अक्टूबर 2023 को इसकी लिस्टिंग होने जा रही है. जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर के आईपीओ को संस्थागत निवेशकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला था जिसके दम पर जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर का आईपीओ कुल 37.37 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ. इस कंपनी का ग्रे मार्केट में प्रीमियम यानी जीएमपी इस ओर संकेत कर रहा है कि कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हो सकती है.

 3 अक्टूबर मंगलवार को लिस्ट होंगे जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर के शेयर्स

जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर का आईपीओ 25 से 27 सितंबर 2023 तक खुला हुआ था और 2 रुपये के फेस वैल्यू पर कंपनी ने 113 से 119 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया था. बीएसई के नोटिस के मुताबिक जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के इक्विटी स्टॉक्स 3 अक्टूबर मंगलवार को लिस्ट होंगे और इनका लेनदेन सिक्योरिटीज के ‘B’ ग्रुप की लिस्ट में होगा. 

GMP से जानें लिस्टिंग का संकेत

जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर के शेयरों का जीएमपी इस समय (रविवार शाम) तक 31 रुपये पर था यानी अगर ऐसी ही तर्ज पर लिस्टिंग हुई तो निवेशकों को 119 रुपये के प्राइस बैंड वाले शेयरों को 150 रुपये पर लिस्टिंग देखने को मिल सकती है. यानी सीधा-सीधा 26 फीसदी का लिस्टिंग गेन हासिल हो सकता है. आखिरकार 13 सालों के बाद जेएसडब्ल्यू ग्रुप के किसी कंपनी का आईपीओ लाया गया है और इसके लिए निवेशकों में उत्साह है.

जानें किस कैटेगरी में कितना भरा था आईपीओ

जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर के आईपीओ में रिटेल निवेशकों की कैटगरी कुल 10.31 गुना सब्सक्राइब हुई है. बीएसई डेटा के मुताबिक संस्थागत निवेशकों के लिए आईपीओ में कुल 7,43,36,284 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा कुल 57.09 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ था. गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटगरी कुल 16 गुना सब्सक्राइब हुई थी. कंपनी आईपीओ के जरिए 2800 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. 

ये भी पढ़ें

PM Modi Gift Items: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले गिफ्ट्स लाना चाहते हैं घर तो फिर मिल रहा है मौका-जानें इसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *