जब नेट्स पर हारिस रऊफ ने विराट कोहली को की गेंदबाजी, जानें क्या बोले पाकिस्तानी गेंदबाज
हारिस रऊफ और विराट कोहली आज क्रिकेट की दुनिया के दो सबसे रोमांचक खिलाड़ी हैं। दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं और उनकी टक्कर हमेशा से रोमांचक रही है। एक बार फिर से वनडे वर्ल्ड कप में इन दोनों खिलाड़ियों की टक्कर देखने को मिल सकती है। हारिस रऊफ अपनी शानदार गेंदबाजी और 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति के लिए जाने जाते हैं। वहीं विराट दुनिया में सबसे तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाजों में से एक है। इसी बीच हारिस रऊफ ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ी बात कह दी है।
क्या बोले रऊफ
रउफ ने हाल ही में याद किया जब उन्होंने 2018-19 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया में नेट गेंदबाज के रूप में विराट कोहली को गेंदबाजी की थी। इसके बाद रऊफ ने 2020 में डेब्यू किया था। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की डॉक्यूमेंट्री द इनक्रेडिबल राइज ऑफ हारिस रऊफ में बोलते हुए, पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा कि जब मैं भारतीय टीम के लिए नेट गेंदबाज था और विराट कोहली को गेंदबाजी कर रहा था, तो मुझे ऐसा लगा जैसे उन्हें पता था कि गेंद उनके बल्ले पर कहां लगेगी। वह बहुत कॉन्सेंट्रेटेड थे और इससे पता चलता है कि उसकी एकाग्रता कितनी तीव्र थी।
विराट पर दिया बड़ा बयान
रऊफ ने आगे कहा कि यहां तक कि नेट पर अभ्यास सत्र के दौरान भी ऐसा लगा जैसे मैं नेट गेंदबाज होने के बावजूद उनके खिलाफ मैच खेल रहा हूं। उनका कंट्रोल और तीव्रता ने मुझे एहसास कराया कि खेल में उनका नाम इतना बड़ा क्यों है। इससे पहले, रऊफ ने कोहली की 82* रनों की पारी और एमसीजी में भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाए गए शानदार छक्कों के बारे में भी बात की थी और कहा था, जिस तरह से उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में खेला, वह उनकी क्लास है, हम सभी जानते हैं वह जिस प्रकार के शॉट खेलते हैं। और जिस तरह से उन्होंने वो छक्के मारे, मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य खिलाड़ी मेरी गेंद पर ऐसा शॉट लगा सकता है। अगर दिनेश कार्तिक या हार्दिक पंड्या ने वो छक्के लगाए होते तो मुझे दुख हो रहा होता, लेकिन वो कोहली के बल्ले से निकले और वह पूरी तरह से एक अलग क्लास हैं।
यह भी पढ़ें
ODI वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान की टीम के साथ जुड़ा ये भारतीय, होगा बड़ा फायदा