Shark Tank India Season 3 New Judge Entry Is Ritesh Agarwal Of OYO Rooms Know About Him Here
Shark Tank India Season 3: अगर आप भी शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन (Shark Tank India Season 3) का इंतजार कर रहे हैं तो इस बार ऐसा अपडेट आया है जो चौंका देगा. शार्क टैंक सीजन 3 में एक नए स्टार्टअप फाउंडर की एंट्री शार्क यानी जज के तौर पर हो रही है. ये और कोई नहीं OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल हैं और उन्होंने तो इसका एलान कर ही दिया है. शार्क टैंक इंडिया के तमाम सोशल मीडिया हैंडल्स और प्लेटफॉर्म्स पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है.
शार्क टैंक इंडिया के इंस्टाग्राम हैंडल पर इसे लेकर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया गया है जिसमें प्रमोशनल वीडियो के तौर पर दिखाया गया है कि शार्क टैंक इंडिया के सेट पर तमाम शार्क यानी जजेस के साथ रितेश अग्रवाल बैठे हैं.
रितेश अग्रवाल ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि “शार्क टैंक इंडिया ने बहुत सारे आंत्रप्रेन्योरशिप को एक परिवार में होने वाली बात जैसा बनाया है. मैं सीजन-3 का एक छोटा सा हिस्सा बनने के साथ-साथ देश के कोने-कोने से आए स्टार्टअप फाउंडर्स को मदद मुहैया कराना चाहता हूं.” उन्होंने अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह और पीयूष बंसल के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है.
When I began my entrepreneurial journey, resources were hard to come by. However, the generosity and kindness of the ecosystem (mentors, VCs, other founders) that took me in made the journey a bit easier and more fulfilling. To be able to replicate this has been a long-standing… pic.twitter.com/Ku8SBTUjaN
— Ritesh Agarwal (@riteshagar) September 30, 2023
Sony Liv पर जल्द आएगा शार्क टैंक इंडिया का सीजन3
शार्क टैंक इंडिया के सीजन3 शूटिंग शुरू हो गई है. संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही सोनी लिव पर शार्क टैंक इंडिया के सीजन-3 की स्ट्रीमिंग शुरू हो सकती है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
शुरू हो चुकी है सीजन-3 की शूटिंग
शार्क टैंक इंडिया स्टार्टअप (Startup) की दुनिया के लिए फंडिंग जुटाने वाला एक कार्यक्रम है जिसमें स्टार्टअप्स आकर अपने बिजनेस की पिचिंग करते हैं और जजों को पसंद आने पर उन्हें फंडिंग मिल जाती है.
शार्क टैंक इंडिया के शार्क्स यानी जजों के बारे में जानें
तीसरे सीजन के दौरान शॉर्क टैंक इंडिया सीजन-3 के जजों में शादी डॉटकॉम के मालिक अनुपम मित्तल, boAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता, एम क्योर फार्मास्यूटिकल्स के डायरेक्टर नमिता थापर, शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह और कारदेखो ग्रुप के मालिक अमित जैन होंगे. लेंसकार्ट के पीयूष बंसल भी इस कार्यक्रम के जज के तौर पर नजर आ सकते हैं.
नए जज होंगे ओयो के रितेश अग्रवाल
29 साल के रितेश अग्रवाल ने 2013 में अपनी कंपनी OYO रूम्स लॉन्च की थी. इससे पहले रितेश थिएल फेलोशिप प्रोग्राम के विजेता बने थे. इसी में उन्हें 100,000 डॉलर या उस समय के लगभग 83,03,500 रुपये की ग्रांट मिली थी. इन पैसों से उन्होंने OYO की शुरुआत की जिसका विस्तार आज देश से लेकर विदेश तक है और ओयो रूम्स का जाना माना नाम है.
Shark Tank India के दो सीजन आ चुके हैं
शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन 20 दिसंबर 2021 से 4 फरवरी 2022 तक सोनी एंटरटेनमेंट टीवी के साथ सोनी लिव पर लाइव रहा था. दूसरा सीजन 2 जनवरी 2023 से शुरू होकर 10 मार्च 2023 तक चला था. इस तरह आठ महीने बाद शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 को लेकर अच्छा खासा बज़ बनता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें