Intresting Facts: अगर आप रोजाना खाली पेट ड्राई फ्रूट्स खाते हैं तो आपको ये बात पता होनी चाहिए
<p style="text-align: justify;">यदि आप अपनी डाइट को बेहतर से बेहतर बनाना चाहते हैं. तो ड्राई फ्रूट्स से बेहतर कोई और ऑप्शन नहीं है. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि ड्राई फ्रूट्स पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसके खाने के कई सारे फायदे हैं. कई लोग हैं जो ड्राई फ्रूट्स को भिगोकर खाते हैं जबकि कुछ लोग इन्हें कच्चा खाना पसंद करते हैं.आज हम अपने आर्टिकल के जरिए इससे जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स के बारे में बात करेंगे जो उन लोगों को पता होनी चाहिए जो रोजाना खाली पेट ड्राई फ्रूट्स खाते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रोजाना ड्राई फ्रूट्स खाने वालों को ये बात पता होनी चाहिए:-</strong></p>
<p><strong>आप रोजाना कितना खा रहे हैं?</strong></p>
<p>ड्राई फ्रूट्स पोषक तत्व से भरपूर होते हैं. उसमें कैलोरी की मात्रा अधिक होती है. इसलिए आप रोजाना कितना खा रहे हैं इससे काफी ज्यादा फर्क पड़ता है. क्योंकि यह वजन बढ़ने का कारण भी हो सकता है. रोजाना की खपत लगभग 1 औंस या 28 ग्राम होने चाहिए. </p>
<p><strong>पोषक तत्व काफी ज्यादा होता है</strong></p>
<p>ड्राई फ्रूट्स में विटामिन, आयरन और हेल्दी फैट के साथ-साथ पोषक तत्व से भरपूर होता है. ड्राई फ्रूट्स में सबकुछ है लेकिन इसे कंट्रोल में खाना ही बेहद जरूरी है. हालांकि आप सिर्फ ड्राई फ्रूट्स खाकर सोच रहे हैं कि आप सब्जी और फल न खाएं तो काम चल जाएगा तो यह आपकी बहुत बड़ी गलतफहमी है. क्योंकि आपके ड्राइट में फाइबर और पोषक तत्व दोनों होना बेहद जरूरी है. </p>
<p>’जर्नल ऑफ एकेडमी ऑफ न्यूट्रिशन एंड डायबिटीज’ के अनुसार, सूखे फल के सेवन से फलों की खपत में वृद्धि हो सकती है, डाइट आपका पोषक तत्व से भरपूर हो सकता है. </p>
<p><strong>नैचुरल शुगर लेवल हाई होता है</strong></p>
<p>ड्राई फ्रूट्स में कुछ ऐसे हैं जिनमें नैचुरल शुगर का लेवल हाई रहता है. जैसे किशमिश और खुबानी जैसे सूखे मेवों में नैचुरल शुगर होता है. इसे ज्यादा खाने से आपकी सेहत खराब हो सकती है. </p>
<p><strong>हाइड्रेशन</strong></p>
<p>किशमिश पूरी तरह डिहाइड्रेट होते हैं. यानि सूखे हुए होते हैं. उसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. और ज्यादा खाने से कैलोरी भी बढ़ती है. इसे ज्यादा खाने के बाद आपको कब्ज न हो जाए इसलिए इसे खाने के बाद खूब सारा पानी पिएं. </p>
<p><strong>रेशा</strong></p>
<p>ड्राई फ्रूट्स फाइबर का एक अच्छा सोर्स हैं, जो पाचन में सहायता में मदद करते हैं और आपको पेट भरा हुआ महसूस कराने में मदद करते हैं. तो अगली बार जब भी खाने का मन करे. तो मुट्ठी भर सूखे मेवे खा लें. इससे आपका वजन कंट्रोल में रहेगा.</p>
<p><strong>अखरोट से एलर्जी</strong></p>
<p>अखरोट से होने वाली एलर्जी से अलर्ट रहें. क्योंकि कई सूखे फल नट्स से जुड़े होते हैं.</p>
<div dir="auto"><em><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></em></div>
<div dir="auto"> </div>
<div dir="auto"><strong>यह भी पढ़ें</strong></div>
<div dir="auto"><strong><a title="किशमिश हो या बादाम…रोजाना बासी मुंह खाने से होगा बीमारियों का काम तमाम" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-eating-stale-mouth-dry-fruits-benefits-in-hindi-2506070/amp" target="_self">किशमिश हो या बादाम…रोजाना बासी मुंह खाने से होगा बीमारियों का काम तमाम</a></strong></div>