Business

ये रिश्ता क्या कहलाता है में टीआरपी के लिए मेकर्स ने खेला नया दांव-पेंच


Image Source : DESIGN PHOTO
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लंबे समय से दर्शकों को अपनी शानदार कहानी और दमदार स्टार कास्ट के जरिए एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन दिनों ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। अभिमन्यु और अक्षरा की शादी को लेकर दोनों परिवार में तैयारी होती दिखाई दे रही है, लेकिन इस हफ्ते ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ऐसा कुछ होने वाला है, जिसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा। जहां एक तरफ मुस्कान और मंजरी अभिमन्यु-अक्षरा की शादी को तोड़ने का फैसला करती है। तो वहीं इस हफ्ते के धमाकेदार ट्विस्ट में अक्षरा की बहन आरोही को लेकर नया तमासा खड़ा होने वाला है। 

आरोही के साथ सुजीत करेगा गलत हरकत

मंजरी और महिमा का चचेरा भाई सुजीत अक्षरा और अभिमन्यु की शादी में शामिल होने आता है। वह आरोही को गलत तरीके से छूता है और वह उसके छुने से गुस्सा हो जाती है। आरोही हिम्मत नहीं जुटा पाती और सुजीत को अपने परिवार के सामने बेनकाब नहीं कर पाती है। वह इन सब से भागने की कोशिश करती है।

आरोही ने सुजीत को दी चेतावनी
अक्षरा और अभिमन्यु की मेहंदी सेरेमनी के दौरान परिवार वाले खूब एन्जॉय करते नजर आते हैं। अक्षरा, आरोही को चुपचाप जाते हुए देख लेगी। अक्षरा अचानक से देखती है कि सुजीत, आरोही के करीब आने की कोशिश कर रहा है। आरोही हिम्मत करके सुजीत को डांटती है। वह उसे चेतावनी भी देती है कि वह उसके व्यवहार के बारे में अभिमन्यु और मंजरी को बता देगी।

अभिमन्यु से अक्षरा का सपोर्ट करने पर उठा सवाल 
अभिमन्यु ने अभिनव के बच्चे को गोद लेने का फैसला किया। उसके फैसले से मंजरी नाराज हो जाती है। वह नहीं चाहती कि वह अक्षरा के बेटे को स्वीकार करे। मंजरी अभिमन्यु से उसके फैसले पर सवाल उठाती है। 

अभिमन्यु ने प्यार से जीता दिल 
अक्षरा और अभिनव के बच्चे के बारे में जानने के बाद अभिमन्यु को बुरा लगता है, वह एक पिता के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने का फैसला करता है। वह अभिनव के बच्चे को अपना नाम देने का फैसला करता है जैसा कि अभिनव ने अबीर के लिए किया था। 

अक्षरा को लगेगा बुरा 
अभिमन्यु-अक्षरा से शादी तोड़ने का फैसला करेगा और उसके बच्चे को गोद लेगा। जब अभिमन्यु से अपनी शादी तोड़ देगा तो उसे लगाने लगता है कि उसने अभी को धोखा दिया है और अपमानित महसूस करती है। 

अक्षरा सुजीत को बेनकाब करेंगी
अक्षरा सुजीत पर अपना आपा खो देती है जब उसकी बहन आरोही उसे बताती है कि कैसे उसने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। अक्षरा अपने परिवार के सामने सुजीत को बेनकाब करने करते नजर आने वाली है। क्या बहनें अभिमन्यु और मंजरी के सामने सुजीत का असली चेहरा ला पाएंगी?

अक्षरा आरोही से भिड़ती है
अक्षरा आरोही से सुजीत के बारे में बात करती है और उससे पिछले दिन के डर का कारण पूछती है। अक्षरा को शक है कि आरोही के नाखुश व्यवहार के पीछे सुजीत ही वजह है। अक्षरा आरोही को हॉल तक ले जाती है। अक्षरा सुजीत की ओर गुस्से से देखती है।

अभिमन्यु शादी से पीछे हट जाएगा
अक्षरा अपने हल्दी समारोह से गायब हो जाती है और अभिमन्यु उसे ढूंढने के लिए निकल जाता है। उसे लगता है कि अक्षरा ने अपना मन बदल लिया है और उसे उससे शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह उसकी तलाश में जाता है और उसके बेहोश होने से पहले उसे पकड़ लेता है। उसे पता चलता है कि अक्षरा अभिनव के बच्चे की मां बनने वाली है और वह दुखी हो जाता है। अभिमन्यु को लगता है कि अक्षरा उससे प्यार नहीं कर पाएगी। 

अभिमन्यु-अक्षरा ने फिर रचा इतिहास
अक्षरा और अभिमन्यु एक साथ बिताए गए पलों को दोबारा बनाते हैं और उन्हें एक बार फिर से जीते हैं। अक्षरा बाइक चलाती नजर आने वाली हैं। 

ये भी पढ़ें-

शाहरुख खान की फिल्में देखने के लिए उतावली हुईं किम कार्दशियन, ट्वीट कर कही ऐसी बात, खुशी से झूमें SRK के फैंस

Tejas का धाकड़ टीजर हुआ रिलीज, कंगना रनौत के एयरफोर्स पायलट लुक और डायलॉग्स ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

अक्षय कुमार ने गांधी-शास्त्री जयंती पर अपनी इस खास फिल्म की रिलीज डेट का किया एलान, शेयर किया खास वीडियो

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *