ऐश्वर्या राय और नव्या नंदा ने पेरिस में दिखाया फैशन का जलवा!
बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चना अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को बहुत प्यार करते हैं। दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है। नव्या नवेली की खूबसूरती को देखते ही फैंस जानना चाहते कि वो बॉलीवुड में कब एंट्री करेंगी? फिलहाल, वो इस बार अपनी बॉलीवुड एंट्री को लेकर चर्चा में नहीं हैं, बल्कि अपनी मामी ऐश्वर्या के साथ पेरिस में जलवे बिखेरने के लिए चर्चा में हैं। जी हां, नव्या और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ही पैरिस में फैशन का जलवा बिखेरते नजर आई हैं। दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
ऐश्वर्या का दिखा रैंप पर जलवा
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐश्वर्या कई बार अपनी मॉडलिंग स्किल्स दिखा चुकी हैं। उन्होंने मिस वर्ड का ब्यूटी पेजेंट भी अपने नाम किया था। अब कई सालों बाद एक्ट्रेस फिर से अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाती नजर आई हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल में ही गोल्डन कलर का गाउन पहनकर पेरिस फैशन वीक में बतौर शो स्टॉपर वॉक की। उनका स्टाइल और अंदाज पहले की तरह ही कॉन्फीडेंट और जरा हटके था। एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक और मेकअप ऑन पॉइंट था।
नव्या ने भी किया रैंप पर वॉक
इस बार ऐश्वर्या ने विदेश में अकेले ही अपनी खूबसूरती के जलवे नहीं बिखेरे, बल्कि इस बार उनकी भांजी यानी अमिताभ बच्चना की नातिन नव्या नवेली नंदा भी वहां मौजूद थीं। उन्होंने भी रेड शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में वॉक की। उनका स्टाइल अपनी मामी से बिल्कुल अलग जरूर था, लेकिन कॉन्फीडेंस ठीक वैसा ही नजर आया। जहां ऐश्वर्या दर्शकों को फ्लाइंग किस देती नजर आईं तो वहीं नव्या नवेली नंदा ने भी दर्शकों की ओर देखर हाथ वेव किए। अब दोनों के रैंप वॉक के वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं।
मां और नानी के साथ नव्या नंदा ने पोस्ट की थी ये तस्वीर।
नव्या ने पहले पोस्ट की थी एक तस्वीर
बता दें, नव्या नवेली नंदा ने इससे पहले भी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ नजर आई थीं। इस तस्वीर में नव्या बीच में बैठी नजर आईं। उन्होंने इस फोटो पर एक कैप्शन भी लिखा था, ‘सबसे ऊपर ये…’ इस तस्वीर से साफ हुआ की नव्या को चियर अप करने के लिए नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन भी साथ गई हैं। बात करें, ऐश्वर्या की तो ये उनके लिए कोई पहला मौका नहीं है, वो पहले भी पेरिस फैशन वीक में वॉक कर चुकी हैं। हाल में ही एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुए थे।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की हीरोइन ने की दूसरी शादी, पाकिस्तानी एक्ट्रेस के वेडिंग वीडियो में रोते दिखे नए पति