Business

ODI World Cup Warm Up Match: जानें कैसे लाइव देख सकेंगे ENG vs BAN और NZ vs SA मैच


Image Source : GETTY
ODI World Cup Warm Up Match Live Streaming

भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 05 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी टीमें वार्मअप मुकाबले खेल रही हैं। जहां 02 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका का मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। वहीं न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि इन दोनों मैचों को आप लाइव कहां देख सकते हैं।

यहां देखें सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी:

  • इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश वर्ल्ड कप अभ्यास मैच कहां देखें?

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश अभ्यास मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी पर किया जाएगा।

  • न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप अभ्यास मैच कहां देखें?

न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका अभ्यास मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल पर किया जाएगा।

  • भारत में विश्व कप 2023 के अभ्यास मैचों की लाइव-स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

वर्ल्ड कप 2023 के सभी अभ्यास मैचों को डिज़्नी+हॉटस्टार पर लाइव-स्ट्रीम किया जा सकता है।

सभी चार टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वाड

इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स

बांग्लादेश की वर्ल्ड कप टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजीद तमीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, महेदी हसन , तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब

न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग

साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड कप टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *