India Vs Netherlands Stats Records Warm-up Match Before World Cup 2023
IND vs NED Warm-up Match World Cup 2023: विश्व कप 2023 में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से है. यह मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत के साथ बाकी टीमें भी विश्व कप से पहले वॉर्म-अप मैच खेल रही हैं. टीम इंडिया का पहला मुकाबला इंग्लैंड से था, जो कि बारिश की वजह से धुल गया. अब दूसरा मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जाएगा. भारत और नीदरलैंड्स की टीमें करीब 12 साल बाद एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी.
भारत और नीदरलैंड्स के बीच अभी तक कुल तीन ही मैच खेले गए हैं. इनमें दो वनडे और एक टी20 मैच है. भारत-नीदरलैंड्स के बीच पहला वनडे फरवरी 2003 में खेला गया था. इसे टीम इंडिया ने 68 रनों से जीत लिया था. वहीं दूसरा और अभी तक का आखिरी वनडे मार्च 2011 में खेला गया था. टीम इंडिया ने इसे 5 विकेट से जीता था. यह मैच दिल्ली में आयोजित हुआ था. लिहाजा अब 12 साल बाद दोनों ही टीमें वनडे फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी.
भारत और नीदरलैंड्स के बीच एक टी20 मैच भी खेला गया है. यह अक्टूबर 2022 में आयोजित हुआ था. इसे टीम इंडिया ने 56 रनों से जीता था. इस तरह नीदरलैंड्स की टीम भारत के खिलाफ अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है. उसके लिए विश्व कप 2023 में भी जीत हासिल करना आसान नहीं होगा.
नीदरलैंड्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें युवराज सिंह टॉप पर हैं. युवी ने 2 मैचों में 88 रन बनाए हैं. इस दौरान एक नाबाद अर्धशतक भी लगाया. सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं. सचिन ने 79 रन बनाए हैं. विराट कोहली भी नीदरलैंड्स के खिलाफ खेल चुके हैं. उन्होंने दो मैचों में 74 रन बनाए हैं. इसमें एक वनडे और एक टी20 मैच था.
यह भी पढ़ें : Watch: टेनिस कोर्ट पर दिखा महेंद्र सिंह धोनी का जलवा, फैंस भी हुए हैरान, देखें वीडियो