Business

Asian Games 2023 Shooting India Wins Gold Medal Mens Trap Team Event Prithviraj Tondaiman Kynan Chenai Zoravar Singh

India Gold Medal Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोउ में हो रहा है. इसके आठवें दिन रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया को गोल्ड के साथ सिल्वर मेडल भी मिला. भारतीय शूटर के. चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. वहीं विमेंस टीम ने सिल्वर अपने नाम किया. भारत गोल्फ में भी सिल्वर मेडल मिला है.   

भारत ने शूटिंग में 7वां गोल्ड जीता है. के. चेनाई, पृथ्वीराज और जोरावर की तिकड़ी ने मेंस टीम ट्रैप शूटिंग में कमाल दिखाया. भारतीय शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोना अपने नाम किया है. वहीं विमेंस टीम ने भी कमाल दिखाया है. राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक ने विमेंस टीम ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता है. इस तरह भारत ने कुल 41 मेडल जीत लिए हैं. इसमें 11 गोल्ड शामिल हैं.

 

अपडेट जारी है…

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023: गोल्ड चूकीं लेकिन रच दिया इतिहास, गोल्फर अदिति अशोक के नाम हुआ यह खास रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *