फुकरे 3, द वैक्सीन वॉर और चंद्रमुखी 2 का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘फुकरे 3’, ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘चंद्रमुखी 2’ का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है। फुकरे फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्में हिट होने के बाद अब ‘फुकरे 3’ लोगों का दिल जीत रही है। कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे 3’, ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘चंद्रमुखी 2’ को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तगड़ी टक्कर देते नजर आ रही है। वीकेंड तक ये फिल्म अच्छा खासा कलेक्शन कर सकती है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘चंद्रमुखी 2’ ने तीसरे दिन ठीक-ठाक कमाई की है। लोगों के बीच ‘फुकरे 3’ को देखने का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब देखने ये हैं कि बची दो फिल्में वीकेंड तक कितना कमा लेती है।
फुकरे 3 तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘फुकरे 3’ में अली फजल को छोड़ पहली दो फिल्मों की स्टार कास्ट नजर आई है। फिल्म के फनी सीन्स और डायलॉग्स लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फुकरे फ्रेंचाइजी की दो फिल्में हिट रही हैं, जिसके बाद इसका तीसरा पार्ट भी रिलीज हो गया है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि ‘फुकरे 3’ ने ओपनिंग डे पर 8.82 करोड़ और दूसरे दिन करीब 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। ‘फुकरे 3’ ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस को ने 10-12 करोड़ के बीच में शानदार कलेक्शन किया है।
द वैक्सीन वॉर तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ ने पहले दिन इस फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 1.30 करोड़ और दूसरे दिन सिर्फ 60 लाख की कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं की थी। फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ ने तीसरे दिन 5.00 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म में नाना पाटेकर लीड रोल में हैं। ये फिल्म कोरोना काल के दौरान हुई जद्दोजहद पर बनाई गई है। इस फिल्म का निर्देशन ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया है।
चंद्रमुखी 2 तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राघव लॉरेंस और कंगना रनौत की साउथ की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन 7.5 करोड़ और दूसरे दिन 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म में कंगना रनौत ने चंद्रमुखी का रेल प्ले किया है। उम्मीद है कि वीकेंड पर ‘फुकरे 3’, ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘चंद्रमुखी 2’ के कारोबार में उछाल देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें-
Jacqueline Fernandez ने जीन-क्लाउड के साथ शेयर की फोटो, अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म को लेकर दिया हिंट
Varun Dhawan ने शेयर किया मजेदार वीडियो, कहा- ट्रैफिक में ही कट जाएगी जवानी
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बॉलीवुड पर साधा निशाना, बोले- हम नहीं मांग रहे किसी का सपोर्ट…