बेटी के 6 दिन पूरे होने पर स्वरा ने फैमिली संग मनाया जश्न
बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में मां बनी है। एक्ट्रेस ने 23 सितंबर को बेटी को जन्म दिया है। इस गुड न्यूज को स्वरा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के साथ कई सारी तस्वीरें साझा की थी साथ ही अपनी बेटी का नाम भी बताया था। वहीं अब स्वरा की बेटी छह दिन की हो गई है। ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी की छठी मनाई है, जिसकी कुछ झलकियां उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
स्वरा भास्कर ने शेयर की बेटी की छठी की झलकियां
फैमिली संग स्वरा ने मनाई बेटी की छठी
इंस्टाग्राम की स्टोरी सेक्शन में स्वरा ने बेटी की छठी के दौरान की कई तस्वीरें शेयर कि है, जिसमें पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि स्वरा और फहाद अपनी बेटी को गोद में लेकर प्यार से देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए स्वरा ने कैप्शन में लिखा है- ‘राबिया रमा अहमद की छठी’। वहीं दूसरी और तीसरी फोटो में दोनों की फैमिली राबिया को लाड करते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं, लास्ट फोटो में स्वरा के पापा और ससुर यानी की राबिया के नाना और दादा दोनों साथ में बच्ची पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
स्वरा भास्कर फैमिली के साथ
राबिया के नाना और दादा
बेहद खास है राबिया के नाम का मतलब
वहीं इससे पहले स्वरा ने एक पोस्ट शेयर करके अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया था। बता दें कि स्वरा और उनके फहद अहमद ने बेटी का नाम राबिया रखा है। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नाम एक सूफी संत के नाम पर रखा है। राबिया बसरी इराक की रहने वाली एक सूफी संत थीं, जिन्हें इराक की पहली महिला सूफी संत माना जाता था।वह एक बेहद स्ट्रॉन्ग लेडी थीं, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी गरीबी और इबादत में बिता दी।
स्वरा और फहाद ने इसी साल की थी शादी
गौरतलब है कि स्वरा ने 16 फरवरी, 2023 को समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से अपनी शादी रजिस्टर कराई थी। जिसके बाद मार्च में इन दोनों की शादी का जश्न दिल्ली में किया गया, जिसमें संगीत और कव्वाली नाइट रखी गई। इनकी शादी का रिसेप्शन भी दिल्ली और मुंबई में रखा गया, जहां कई सेलीब्रिटीज और राजनीतिक हस्तियां पहुंची थीं।
मजाक-मजाक में शहनाज गिल ने कह दी इतनी बड़ी बात,लोग बोले- ‘ये पहली वाली सना नहीं रही’
कार्तिक आर्यन ने कश्मीर की ठंडी वादियों में किया कुछ ऐसा, वीडियो देख थर-थर कांपने लगेंगे आप
अलग हेयर स्टाइल में दिखीं आराध्या बच्चन, ऐश्वर्या राय की बेटी का न्यू लुक देख खुशी से झूमे फैन्स