Former Pakistan Captain Intikhab Alam Called Kuldeep Yadav Best Spinner Of Icc 2023 ODI World Cup
2023 ODI World Cup: भारत में खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप में स्पिनर्स की धूम रहेगी. 2023 वनडे वर्ल्ड कप का आगाज़ भारत में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा. भारतीय पिचों पर स्पिनर्स का बोलबाला रहेगा. क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंतिखाब आलम ने भारतीय चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंतिखाब आलम का मानना है कि कुलदीप यादव आगामी विश्व कप में हिस्सा लेने वाले स्पिन गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ हैं और उनकी मौजूदगी भारत के लिए फायदेमंद होगी.
गौरतलब है कि 28 साल के इस चाइनामैन स्पिनर को विश्व कप के दौरान घरेलू मैदान पर भारत के तुरुप के इक्के के रूप में देखा जा रहा है. कुलदीप ने इस साल 17 वनडे मैचों में 16.03 की औसत से 33 विकेट लिए हैं.
घुटने की चोट से वापसी के बाद कुलदीप ने अपनी हाथों की गति और कोण पर काम किया है, जिससे उन्हें बीच के ओवरों में विकेट लेने में मदद मिली है. पूर्व पाक कप्तान ने कहा कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुलदीप की मौजूदगी से भारत का पलड़ा भारी रहेगा.
इंतिखाब आलम ने न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा से बातचीत में कहा, “भारत ने जिस तरह से एशिया कप और उसका फाइनल खेला उससे पता चलता है कि उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा. उनके पास शानदार स्पिन गेंदबाज है. कुलदीप विश्व कप में बड़ी भूमिका निभाएंगे. वह हर टीम के बल्लेबाज को चुनौती पेश करेंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “रविंद्र जडेजा और कुलदीप की जोड़ी खतरनाक है. कुलदीप मैच विजेता खिलाड़ी हैं. मेरा मानना है कि वह इस विश्व कप का सबसे सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है. भारत के पास अब रविचंद्रन अश्विन का भी विकल्प है.”
यह भी पढ़ें-