CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली टीम – India TV Hindi
Chennai Super Kings IPL 2024: आईपीएल 2024 का 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए हैं। इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने टी20 क्रिकेट का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
CSK ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। उनसे टी20 क्रिकेट में 35वीं बार 200+ रन बनाए हैं। इसी से साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200+ रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड समरसेट के नाम था। समरसेट ने 34 बार टी20 क्रिकेट में 200+ रन बनाए हैं। वहीं, टीम इंडिया इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200+ रन
35 बार – चेन्नई सुपर किंग्स
34 बार – समरसेट
32 बार – भारत
31 बार – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
29 बार – यॉर्कशायर
28 बार – सरे
शतक से चूके रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले से इस मैच में एक कप्तानी पारी देखने को मिली। रुतुराज गायकवाड़ ने 54 गेंदों पर 98 रन बनाए। वह शतक लगाने से सिर्फ 2 रन दूर रह गई। रुतुराज गायकवाड़ ने इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं, डैरेल मिचेल ने भी 52 रन की शानदार पारी खेली। दूसरी ओर शिवम दुबे 20 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें
IPL 2024: RCB की टीम ने किया ऐतिहासिक रन चेज, 14 साल बाद दोहराया ये कारनामा
टीम इंडिया ने जीत के साथ की दौरे की शुरुआत, पहले T20I में बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में हराया