पाकिस्तान की स्टार खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट, टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा ऐलान – India TV Hindi
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए साल 2024 बेहद अहम होने जा रहा है। इस साल मेंस और वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप दोनों का आयोजन किया जा रहा है। जून के महीने में मेंस टी20 वर्ल्ड कप और अक्टूबर में वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। एक ओर जहां मेंस टीम अपने तैयारियों में जुट गई है और कुछ पुराने खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इसी बीच पाकिस्तान की एक महिला स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बिस्माह मारूफ ने वर्ल्ड कप इयर में यह बड़ा फैसला लिया है।
कैसा रहा करियर
बिस्माह मारूफ ने साल 2006 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। जहां उन्होंने 276 इंटरनेशनल मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। जहां उन्होंने कुल 6262 इंटरनेशनल रन बनाए। जिसमें 33 अर्धशतक शामिल है। बल्ले के साथ-साथ उन्होंने गेंद से भी अपनी टीम के लिए योगदान दिया है। मारूफ के नाम कुल 80 विकेट भी दर्ज है। कप्तान के रूप में, मारूफ ने 96 मैचों में पाकिस्तान का नेतृत्व किया है, जिसमें 2020 और 2023 में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ 2022 में आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप भी शामिल है। हालांकि पाकिस्तान की टीम इनमें से एक भी खिताब नहीं जीत सकी।
रिटायरमेंट पर क्या बोली मारूफ
मारूफ ने अपने बयान में कहा कि मैंने उस खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। यह चुनौतियों, जीत और कभी न भूल पाने वाली यादों से भरी एक शानदार जर्नी रही है। मैं अपने परिवार के प्रति आभार व्यक्त करना चाहती हूं, जिन्होंने शुरुआत से लेकर अब तक मेरी क्रिकेट जर्नी में मेरा समर्थन किया है। मैं मुझ पर विश्वास करने और मेरी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। पीसीबी का समर्थन अमूल्य रहा है, खासकर मेरे लिए पहली पैरेंटल पॉलिसी को लागू करने में, जिसने मुझे एक मां होने के दौरान उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम बनाया।
मारूफ ने फैंस के लिए कहा कि मैं उन फैंस का बहुत आभारी हूं जिनका अटूट समर्थन मेरे पूरे करियर में लगातार मिलता रहा है, जहां भी और जब भी मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। अंत में, मैं अपने साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहूंगी, जो मेरे लिए परिवार की तरह बन गए हैं। मैदान के अंदर और बाहर हमने जो यादें बनाई, उसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी।
यह भी पढ़ें
IPL Rising Star: आखिर कौन हैं रसिक सलाम, जानें कैसे रातों रात स्टार बना ये खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स के युवा खिलाड़ी को BCCI ने दिया बड़ा झटका, लिया ये एक्शन