‘दीया और बाती हम’ की भाभो से मिलीं संध्या बींदणी, दोनों ने की खूब मस्ती – India TV Hindi
टीवी सीरियल ‘दिया और बाती हम’ एक समय पर स्टार प्लस का हिट शो हुआ करता था। जिस तरह से आज से समय में टीवी शो ‘अनुपमा’ लोगों का पसंदीदा शो बना हुआ है, ठीक उसी तरह से 8 साल पहले ‘दिया और बाती हम’ भी टीआरपी चार्ट में हमेशा से टॉप पर रहता था। वहीं इसकी कास्ट भी उतनी ही फेमस थी। हालांकि, शो तो खत्म हो गया लेकिन इसकी कास्ट हमेशा किसी न किसी किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं, खासकर संध्या बींदणी। जी हां,संध्या बींदणी का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस दीपिका सिंह जो इन दिनों ‘मंगल लक्ष्मी’ में नजर आ रही है, वो अकसर सोशल मीडिया पोस्ट के कारण लोगों के बीच छाई रहती हैं। इसी बीच एक बार फिर एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।
भाभो से मिलीं संध्या बींदणी
दरअसल ,हाल ही में दीपिका सिंह ने अपने इंस्टा पर कुछ लेटेस्ट वीडियोज शेयर किए है, जिसमें उनके साथ उनकी ऑनस्क्रीन सास यानी की ‘भाभो’ नीलू वाघेला भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दोनों काफी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लंबे समय बाद दीपिका सिंह और नीलू वाघेला ने एक-दूसरे से मुलाकात की और दोनों ने अच्छा समय बिताया भी बिताया, जिसका अंदाजा आप दीपिका द्वारा शेयर किए गए वीडियोज को देखकर लगा सकते हैं।
दीपिका सिंह ने की नीलू वाघेला के साथ मस्ती
एक वीडियो में नीलू वाघेला अपना सिग्नेचर डायलॉग बोलती हुई नजर आ रही हैं, जिसे सुनकर दीपिका की हंसी ही नहीं रुक रही थी। वहीं एक वीडियो में दोनों शोज से जुड़े एक सीन के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। दीपिका ने लगभग 5 वीडियोज शेयर की है, जिसमें दोनों काफी मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। दोनों के ये वीडियोज को देख लोगों को पुराने दिनों की याद आ गई है। वहीं इस रीयूनियन पार्टी के दौरान मस्तीभरे पलों को वीडियोज को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी फेवरेट नीलू वाघेला जी और फैमिली फ्रेंड्स के साथ बातचीत के पल। उन सुनहरे पलों को याद किया। हमेशा उनकी आभारी रहूंगी।’ फिलहाल भाभो और संध्या बींदणी को ऑफस्क्रीन इस अंदाज में देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं। ये वीडियोज लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है।