Shakib Al Hasan Scored Most Run In ODI World Cup In Active Players Not Rohit Sharma And Virat Kohli
Most Runs In ODI World Cup: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं विश्व कप से पहले हम आपको ऐसे रिकॉर्ड से रूबरू कराएंगे, जिसे जानकर शायद आप चौंक जाएं. क्या आप जानते हैं कि मौजूदा एक्टिव प्लेयर्स में वनडे विश्व कप में रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, बल्कि बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.
शाकिब इस वर्ल्ड कप बांग्लादेश की कमान भी संभालेंगे. वहीं शाकिब के वर्ल्ड कप के रनों की बात करें तो उन्होंने अब तक खेली गई 29 पारियों में 45.84 की औसत से 1146 रन बना लिए हैं, जो मौजूदा एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज़्यादा हैं. शाबिक ने विश्व कप में 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं सबसे ज़्यादा रन बनाने की लिस्ट में भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने अब तक 26 पारियों में 46.82 के औसत से 1030 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं.
लिस्ट में तीसरा स्थान ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर का है. वॉर्नर ने वनडे विश्व कप की 18 पारियों में 62 की औसत से 992 रन बना लिए है. वॉर्नर ने इस दौरान 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लिस्ट में चौथा नंबर हासिल किया है. रोहित शर्मा ने 17 पारियों में 65.2 की औसत से 978 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. हमारी इस लिस्ट में रोहित शर्मा का बैटिंग औसत सबसे ज़्यादा है.
न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 22 पारियों में 56.94 की औसत से 911 रन बनाते हुए लिस्ट में पांचवें, बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम 28 पारियों में 38.13 की औसत से 877 रनों के साथ छठे और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 20 पारियों में 46.33 की औसत से 834 रन बनाने के साथ सातवें नंबर पर हैं.
वनडे विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ (एक्टिव प्लेयर्स)
- शाकिब अल हसन- 1146
- विराट कोहली- 1030
- डेविड वॉर्नर- 992
- रोहित शर्मा- 978
- केन विलियमसन- 911
- मुश्फिकुर रहीम- 877
- स्टीव स्मिथ- 834.
ये भी पढ़ें…
Asian Games 2023: फाइनल में गोल्ड पर निशाना लगाने से चूके दिव्या-सरबजोत, भारत के हाथ आया सिल्वर