Business

 ODI World Cup Warm-up 2023 IND Vs ENG India’s Predicted Playing XI Against England Rohit Sharma And Virat Kohli

India’s Predicted Playing XI Against England: भारतीय टीम आज वनडे वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले वॉर्म-अप मुकाबलों में इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच खेलेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है. इस मैच के ज़रिए भारत वर्ल्ड कप की तैयारियों को आखिरी रूप दे सकता है, क्योंकि टीम का अगला वॉर्म-अप मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा. 

इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग पर दिख सकते हैं. वहीं विराट कोहली का नंबर तीन पर दिखना तय है. 

फिर नंबर चार पर श्रेयस अय्यर उतर सकते हैं. अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में अच्छा परफॉर्म किया था. ऐसे में उनका वर्ल्ड कप में खेलना तय है. वहीं केएल राहुल नंबर पांच पर बतौर विकेटकीपर दिख सकते हैं. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नंबर छह की पोज़ीशन संभाल सकते हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नंबर सात पर दिखना तय है. 

बॉलिंग डिपार्टमेंट की शुरुआत कुलदीप यादव के साथ हो सकती है. आखिरी वक़्त पर स्क्वाड में शामिल हुए अश्विन को मौका मिलना कुछ मुश्किल दिख रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत तीन पेसर के साथ जा सकता है. तेज़ गेंदबाज़ में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है. नंबर आठ पर शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को लेकर पेंच फस सकता है. अगर टीम 8 नंबर पर बैटिंग वाला खिलाड़ी देख रही है तो शार्दुल को चुना जा सकता है. वहीं अगर टीम बॉलर के लिहाज से देखेगी तो मोहम्मद शमी आ सकते हैं. 

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. 

 

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: न्यूजीलैंड के सामने बौना साबित हुआ पाकिस्तान का विशाल स्कोर, रचिन रवींद्र और मार्क चैपमैन ने दिलाई जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *