Business

अली गोनी का ये वीडियो देख फैंस ठहाके मार-मार कर हंसने को हुए मजबूर – India TV Hindi


Image Source : X
अली गोनी ने की उर्वशी रौतेला की मिमिक्री

‘बिग बॉस 14’ फेम एक्टर अली गोनी टीवी के जाने माने एक्टर हैं। वो कई शोज में काम कर चुके हैं। हालांकि उन्हें ‘बिग बॉस 14’ से पॉपुलैरिटी मिली। फिलहाल इन दिनों अली गोनी किसी टीवी शो में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं। आए दिन एक्टर कोई न कोई पोस्ट शेयर कर चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जो लोगों को खूब पंसद आ रहा है। 

अली गोनी ने की उर्वशी रौतेला की मिमिक्री 

अली गोनी ने जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है उसमें वह अजीब सा फिल्टर लगाए उर्वशी रौतेला की मिमिक्री करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, उर्वशी ने कुछ समय पहले एक वेब पोर्टल को इंटरव्यू दिया था। अली उनके उसी इंटरव्यू में उनके बोलने के स्टाइल को  मजाकिया अंदाज में काॅपी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अली के अजीबो-गरीब रिएक्शन फैंस को हंसाने पर मजबूर कर रहा है। वीडियो में अली के साथ उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन की भी एक झलक दिखती है। जो सोफे पर बैठे अली के इस अंदाज का आनंद लेती हुई नजर आ रही हैं। अपने इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए अली ने कैप्शन में लिखा है-  ‘अंदाजा लगाइए कौन?’  जिसके बाद फैंस इसपर पर उर्वशी का नाम लिखकर काॅमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ फैंस अली के इस वीडियो पर हंसने वाले इमोजी शेयर कर उनके इस अंदाज को बेस्ट बताते हुए दिख रहे हैं। अली का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देख हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं। 

अली गोनी के बारे में

वहीं अली के काम की बात करे तो उन्होंने ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 5’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एकता कपूर ने उन्हें ‘ये है मोहब्बतें’ में उन्हें काम दिया। इस शो में उन्होंने रमन भल्ला यानी की करण पटेल के भाई का किरदार निभाया था। शो में उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके शो के अलावा वह ‘कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां’,  ‘बहू हमारी रजनीकांत’, ‘ढाई किलो प्रेम’ , ‘ये कहां आ गए हम’,और ‘नागिन 3’ जैसे शोज में भी जर आ चुके हैं। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *