Business

KKR vs RR: आवेश खान ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, सन्न रह गया बल्लेबाज, देखें Video – India TV Hindi


Image Source : IPL
आवेश खान ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

Avesh Khan KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मैच में पावरप्ले में 1 विकेट हासिल किया। ये सफलता तेज गेंदबाज आवेश खान को मिली। आवेश खान अपनी ही गेंदबाजी पर एक शानदार कैच लपका। 

आवेश खान ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच 

आवेश खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के चौथे ओवर में फिलिप सॉल्ट को अपना शिकार बनाया। आवेश खान ने फिलिप सॉल्ट को कॉट एंड बोल्ड आउट किया। पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर फिलिप सॉल्ट ने सीधे गेंदबाज के पास से मारने की प्रयास किया। लेकिन आवेश खान ने कमाल की फिल्डिंग करते हुए अपनी बाईं ओर डाइव लगाई और गेंद को लपक लिया। इस कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की अच्छी शुरुआत 

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी रही। खबर लिखने तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक विकेट फिलिप सॉल्ट के रूप में ही खोया है। फिलिप सॉल्ट 13 गेंदों पर 10 रन की पारी खेल कर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका जड़ा।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11-

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।

 ये भी पढ़ें

KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने प्लेइंग 11 में किया बड़ा बदलाव, कप्तान संजू ने इन दिग्गजों की टीम में करवाई एंट्री

PAK vs NZ: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड की टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *