T20 का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के करीब विराट कोहली, एलेक्स हेल्स को छोड़ देंगे पीछे – India TV Hindi
Virat Kohli: आईपीएल 2024 का 30वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चिन्नस्वामी के मैदान में खेला जाने वाला है। इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 6 मैच खेलकर कुल 319 रन बनाए हैं। वह अभी ऑरेंज कैप होल्डर की लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर हैं। इस मैच के दौरान वह एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं।
बड़े रिकॉर्ड के करीब विराट कोहली
विराट कोहली ने T20 फॉर्मेट में अपने करियर की शुरुआत 2007 से की थी। उन्होंने अभी तक 382 मैच में 365 पारियां खेलकर 12,313 रन बनाए हैं। T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली का नाम 5वें नंबर पर है। वह आज के मैच में 7 से ज्यादा रन बनाकर एलेक्स हेल्स का रिकॉर्ड तोड़कर चौथे नंबर पर आ सकते हैं। एलेक्स हेल्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने T20 फॉर्मेट में अभी तक कुल 12,319 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 2007 से 2024 तक T20 फॉर्मेट में 93 अर्धशतकीय और 9 शतकीय पारी खेली हैं।T20 फॉर्मेट में विराट कोहली ने अभी तक सबसे बड़ा स्कोर 122 रन का बनाया है।
T20 फॉर्मेट में क्रिस गेल का दबदबा
T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सूची में पहले स्थान पर क्रिस गेल हैं। उन्होंने 463 मैच में 455 पारियां खेलकर 14,562 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर शोएब मालिक ने 542 मैच में 503 पारियां खेलकर 13,360 रन बनाए हैं। काइरॉन पोलार्ड ने इस फॉर्मेट में 660 मैच में 586 पारियां खेलकर 12,900 रन बनाए हैं।
इस सूची के टॉप 10 बल्लेबाजों में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। उन्होंने 2007 में अपने T20 करियर की शुरुआत की थी। वह अभी तक 432 मैच में 419 पारियां खेलकर 11,417 रन बनाते हुए आठवें स्थान पर हैं।
आईपीएल 2024 का 30वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी तक 6 में से 5 मैच हार गई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स 6 में से 5 मैच जीतकर पहले स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को इस मैच में जीत की कामना रहेगी। विराट कोहली इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा स्कोर बना सकते हैं। इसी के साथ वह T20 फॉर्मेट में एक और कीर्तिमान हासिल कर लेंगे।
ये भी पढ़ें
ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में हो सकता है बड़ा बदलाव, सामने आया ये बड़ा अपडेट