साउथ इंडस्ट्री में छाया मातम, इस फिल्म निर्माता ने पैसों की तंगी के चलते किया सुसाइड – India TV Hindi
फिल्म निर्माता ने पैसों की तंगी के चलते किया सुसाइड
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि दिग्गज फिल्म निर्माता सौंदर्या जगदीश ने सुसाइड कर लिया। वो पैसों की तंगी से जूझ रहे थे। कन्नड़ फिल्म निर्माता सौंदर्या जगदीश ने रविवार, 14 अप्रैल को बेंगलुरु के महालक्ष्मी लेआउट के घर में मृत पाए गए। महालक्ष्मी पुलिस ने सौंदर्या जगदीश सुसाइड मामला दर्ज कर लिया है। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके घर पर रखा गया है। इंडिया टीवी के टी राघवन ने बताया कि सौंदर्या जगदीश को पैसों का भरी नुकसान हुआ, जिसके चलते बैंक ने उनके घर सहित उनकी संपत्ति को जब्त करना शुरू कर दिया और इस बात से परेशान मशहूर फिल्म निर्माता ने आत्महत्या कर ली।