रवींद्र जडेजा का बॉलिंग के बाद फील्डिंग में बड़ा कमाल, एक झटके में कर ली रोहित की बराबरी – India TV Hindi
Ravindra Jadeja Career: रवींद्र जडेजा की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है। वह बहुत ही जल्दी अपना ओवर पूरा कर लेते हैं और काफी किफायती साबित होते हैं। वह घातक गेंदबाजी में माहिर हैं। इसके अलावा वह निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग भी करते हैं। फील्डिंग में भी उनका कोई सानी नहीं है। उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने एक खास मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।
जडेजा ने गेंदबाजी में दिखाया दम
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने केकेआर के बल्लेबाजों को बड़े स्ट्रोक नहीं लगाने दिए। केकेआर के बैट्समैन का हर दांव जडेजा के आगे फेल रहा। उन्होंने अपने चार ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। आईपीएल के इतिहास में उन्होंने 16वीं बार 3 विकेट हॉल लिया है। वह आईपीएल में 16 बार तीन विकेट हॉल लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं।
IPL में सबसे ज्यादा बार तीन विकेट हॉल लेने वाले बॉलर:
- युजवेंद्र चहल- 20 बार
- जसप्रीत बुमराह- 20 बार
- लासिथ मलिंगा- 19 बार
- अमित मिश्रा- 17 बार
- ड्वेन ब्रावो- 16 बार
- रवींद्र जडेजा- 16 बार
- राशिद खान- 16 बार
IPL में पूरे कर लिए 100 कैच
केकेआर के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी दम दिखाया। उन्होंने मैच में फिल साल्ट और श्रेयस अय्यर के कैच पकड़े। इसी के साथ आईपीएल में उनके 100 कैच पूरे हो गए हैं। वह आईपीएल में 100 कैच लेने वाले कुल पांचवें प्लेयर बने हैं। रोहित शर्मा ने भी आईपीएल में 100 कैच लिए हैं। अब जडेजा ने उनकी बराबरी कर ली है। आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच विराट कोहली ने लिए हैं। उन्होंने 100 कैच लिए हैं।
IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर्स की लिस्ट:
- विराट कोहली- 110 कैच
- सुरेश रैना- 109 कैच
- कीरोन पोलार्ड- 103 कैच
- रवींद्र जडेजा- 100 कैच
- रोहित शर्मा- 100 कैच
यह भी पढ़ें
CSK को लगा तगड़ा झटका, दीपक चाहर हुए चोटिल; इस खिलाड़ी की Playing 11 में हुई एंट्री