कंगना रनौत ने बीफ को लेकर कांग्रेस नेता के आरोपों पर दी सफाई, जानिए क्या कहा – India TV Hindi
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने दावा किया था कि कंगना रनौत बीफ और रेड मीट खाती हैं, जिसके बाद हिमाचल के मंडी सीट से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बीफ को लेकर बढ़ रहे विवाद पर सफाई दी है। कंगना रनौत ने बीफ और रेड मीट खाने को लेकर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया है। कंगना ने कहा है कि वो बीफ या रेड मीट नहीं खाती हैं और इन सब बातों को एक्ट्रेस ने झूठा कहा है। हिमाचल में ‘बीफ’ पर हो रही राजनीति पर अब कंगना ने रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा…
कांग्रेस नेता के आरोपों पर भड़की कंगना रनौत
कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बीफ और रेड मीट पर किए गए दावों को शर्मनाक बताया और कहा कि लोग उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज और ट्विटर पर बीफ पर हो रहे विवाद पर रिएक्ट करते हुए कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है। कंगना ने लिखा, ‘मैं बीफ या किसी भी तरह का कोई भी रेड मीट का सेवन नहीं करती हूं, यह शर्मनाक है कि मेरे बारे में पूरी तरह से बिना किसी सबूत के अफवाहें फैलाई जा रही हैं।’
कंगना रनौत ने बीफ पर दी सफाई
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने इस ट्वीट पर आगे सफाई देते हुए लिखा, ‘मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली के बारे में बात करते आई हूं। मेरी छवि खराब करने के लिए ऐसी रणनीति काम नहीं करेगी… मेरी जनता मुझे अच्छे से जानती हैं और वे जानते हैं कि मैं एक हिंदू हूं और ऐसी कोई भी झूठी खबर या अफवाह उन्हें कभी गुमराह नहीं कर सकती, जय श्री राम।’
बीफ पर हो रहा विवाद
बता दें, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया था कि कंगना रनौत ने पिछले दिनों कहा था कि वो बीफ खाती है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वडेट्टीवार ने कहा, ‘बीजेपी ने उस कंगना को टिकट दिया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उन्हें बीफ पंसद है और वो खाती हैं।’ वहीं राजनीति में एंट्री करते ही एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई हैं।