शादी के 2 महीने बाद बेबी बंप के साथ एक्ट्रेस ने कराया था फोटोशूट, अब हुई गोदभराई – India TV Hindi
साउथ फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस अमाला पॉल हाल में ही पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आदुजीवितम’ में देखी गई थी। एक्ट्रेस ने बीते साल अपने बॉयफ्रेंड से शादी की थी। अब एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं और अपनी प्रेग्नेंसी के लुत्फ उठा रही हैं। शादी के बाद अमाला अपना ज्यादा वक्त अपने ससुराल में बिता रही हैं, जो कि गुजरात के सूरत में है। हाल में ही एक्ट्रेस की गोद भराई धूमधाम से की गई है, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की है। इसे देखने के बाद फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अमाला की हुई गोदभराई
इंस्टाग्राम पर अमाला ने अपनी गोदभराई की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें वो अपने पति जगत देसाई के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस दुल्हन की तरह तैयार दिख रही हैं। उन्होंने सफेद और लाल रंग की साड़ी कैरी की है। वहीं पति कुर्ते पजामे में नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस अपने पति के साथ मिलकर गोदभराई की रस्में करती दिख रही हैं। दोनों ने गले में फूलों की माला भी कैरी की है। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘परंपरा और प्रेम से आलिंगित।’ इन तस्वीरों को देखने के बूाद फैंस भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘सबसे प्यारी मम्मी बनने के लिए तैयार।’ एक ने लिखा है कि आने वाले छोटे मेहमान का इंतजार रहेगा। वहीं एक ने लिखा, ‘जल्द ही आपके घर खुशियां आएं।’
यहां देखें पोस्ट
प्यार में बदली थी अमाला और जगत की दोस्ती
बता दें, अमाला पॉल और जगत देसाई ने नवंबर 2023 में शादी की थी। इसके ठीक दो महीने बाद जनवरी में दोनों प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया। अमाला ने अपना बेबी बंप फ्लॉट करते हुए तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो रेड ड्रेस पहने नजर आईं। इसके बाद सेही एक्ट्रेस अपने ससुराल में हैं। अमाला की गोदभराई भी उनकी ससुराल में ही हुई है। एक्ट्रेस की शादी केरल के कोच्ची में एक प्राइवेट सेरिमनी में हुई थी। अमाला और जगत के बीच पहले गहरी दोस्ती थी जो बाद में प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने शादी का फैसला कर लिया