Business

कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू कर रहे वापसी? जानें सच्चाई – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ हाल में ही नेटफ्लिक्स पर शुरू हुआ है। इस शो का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। पहले एपिसोड में रणबीर कपूर मां नीतू और बहन रिद्धिमा के साथ नजर आए। एक्टर ने इस दौरान कई खुलासे किए। अब मेकर्स ने दूसरे एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है। इस एपिसोड में कोई फिल्मी सितारा बतौर गेस्ट नजर नहीं आने वाला है। इस एपिसोड में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े मजेदार किस्से सुनाएंगे। सामने आए प्रोमो में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के सिवा एक और नजर आ रहा है, जो सबका ध्यान खींच रहा है। ये शख्स पूरी तरह नवजोत सिंह सिद्धू जैसा दिख रहा। चाल-ढाल, बातचीत सब नवजोत सिंह सिद्धू की तरह ही ये शख्स कर रहा है। क्या ये असल में नवजोत सिंह सिद्धू हैं, क्या वो शो में वापसी कर रहे हैं? आपके इस सवाल का जवाब आपको यहां मिलने वाला है। 

कौन है नवजोत सिंह सिद्धू जैसा दिख रहा शख्स

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू कपिल के नए शो में वापसी नहीं कर रहे हैं। न वो अपनी पुरानी गद्दी संभालेंगे और न ही अर्चना पूरन सिंह को रिप्लेस करेंगे। वो बतौर गेस्ट भी शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू के अंदाज में खुद कपिल शर्मा नजर आएंगे। कपिल शर्मा बिल्कुल उनके जैसे पठानी सूट और पगड़ी पहने दिखने वाले हैं। हालिया प्रोमो में वो उनकी तरह शायरियां और ठोको ताली भी कहते दिखेंगे। ऐसे में अर्चना पूरन सिंह नवजोत सिंह सिद्धू की गोद नहीं बल्कि कपिल शर्मा की गोद में बैठी नजर आएंगी। 

यहां देखें प्रोमो

प्रोमो में कपिल के सवाल का रोहित ने दिया जवाब

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अपकमिंग एपिसोड में आप कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के साथ मौज मस्ती करते देखेंगे। नए प्रोमो में कपिल रोहित से पूछते नजर आ रहे हैं, ‘आजकल तो स्टंप्स पर भी माइक लगे रहते हैं, भाई कभी आपने किसी को गुस्से में ऐसे प्रवचन दे दिया हो?’ इस पर रोहित शर्मा जवाब देते हैं, ‘कर भी क्या सकता हूं। हमारे लड़के सुस्त मुर्गे हैं। भागते नहीं हैं।’

शो में नजर आएंगे ये कलाकार

बता दें, हर शनिवार नेटफ्लिक्स पर रात 8 बजे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ का एपिसोड रिलीज किया जाता है। इस शो के जरिए एक बार फिर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी साथ मिलकर लोगों को हंसा रही है। लंबे वक्त के बाद दोनों साथ काम कर रहे हैं। इससे साफ है कि दोनों के बीच की दूरियां खत्म हो गई हैं। शो में कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक भी लोगों का मनोरंजन करेंगे। वहीं अर्चना पूरन सिंह पहले की तरह ही शो में नजर आएंगी। शो को भले ही टीवी के पर्दे से हटाने के बाद नया नाम दिया गया हो, लेकिन सभी का अंदाज वही पुराना वाला है



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *