रियान पराग ने ठोका टीम इंडिया के लिए दावा, यहां कोहली से भी आगे निकले – India TV Hindi
Riyan Parag in IPL 2024 : संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में एक और मैच अपने नाम कर लिया है। टीम की ये लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले टीम ने अपने घर यानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबले खेले थे, लेकिन अब मुंबई में जाकर भी टीम ने अपनी जीत दर्ज की है। इसलिए ये और भी अहम हो जाती है। इस बीच रियान पराग का प्रदर्शन आरआर की जीत का बड़ा कारण है। तीनों मैचों में उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की है, उसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में शामिल होने का भी दावा पेश कर दिया है।
साल 2019 से राजस्थान का हिस्सा हैं रियान पराग
रियान पराग साल 2019 से आईपीएल खेल रहे हैं। तब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में अपने पाले में किया था। इसके बाद से वे लगातार इसी टीम के लिए आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन इससे पहले कभी भी उनके अच्छे प्रदर्शन को लेकर चर्चा नहीं हुई। कई बार तो अच्छा खेल दिखाने के बाद भी वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए। इसके बाद भी वे डरे और घबराए नहीं, बल्कि उनका प्रण अच्छे प्रदर्शन के लिए और भी मजबूत हो गया। पिछले दिनों खेल गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रियान पराग ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 510 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि वे अपनी आईपीएल टीम राजस्थान के लिए भी कमाल का प्रदर्शन करेंगे। इस बार उन्हें प्रमोट करके नंबर चार की जिम्मेदारी दी गई, जो उन्हें खूब भा रही है।
आईपीएल 2024 में इस वक्त ऑरेंज कैप पराग के सिर पर
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में रियान पराग ने अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं और उसमें उनके नाम 181 रन हो गए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। वैसे तो तीन मैच खेलकर विराट कोहली ने भी इतने ही रन बनाए हैं, लेकिन औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में तो वे विराट कोहली से भी आगे चल रहे हैं। कोहली ने जहां 90.50 के औसत और 141.40 के औसत से 181 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है, वहीं रियान पराग ने 181 के औसत और 160.17 के स्ट्राइक रेट से इतने ही रन बनाए हैं। इसलिए रन बराबर होने के बाद भी इस वक्त ऑरेंज कैप उन्हीं के सिर पर सजी हुई है।
टी20 विश्व कप की टीम के लिए सेलेक्टर्स जरूर करेंगे चर्चा
इसी साल जून में यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्वकप की टीम इंडिया के लिए भारतीय टीम के सेलेक्टर्स सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। कौन सा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करता है, ये काफी अहम होगा। वैसे तो ईमानदारी से कहें तो आईपीएल के इस सीजन से पहले तक शायद सेलेक्टर्स ने पराग के नाम के बारे में नहीं सोचा होगा, लेकिन अब जरूर उनके नाम पर विचार किया जाएगा। वे टीम इंडिया में टी20 विश्व कप के लिए चुने जाएं या नहीं, ये अलग बात है, लेकिन वे चर्चा में तो आ ही गए हैं। हो न हो, अगर उन्होंने आने वाले कुछ और मैचों में इसी तरह की पारियां खेली दी तो उनका सेलेक्शन भी हो सकता है। लेकिन इसके लिए अभी कुछ और दिन का इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें
IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान पर सस्पेंस, RCB के खिलाफ कौन संभालेगा टीम की जिम्मेदारी?