Business

GT vs SRH: अहमदाबाद में लगेगा रनों का अंबार या गेंदबाज करेंगे तीखा वार? यहां पढ़ें नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

IPL 2024 GT vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2024 में अभी तक 11 मुकाबले हो चुके हैं। आज (31 मार्च) क्रिकेट फैंस को दो मुकाबले देखने को मिलेंगे। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद अपने पिछले मुकाबले में लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर यहां आ रही है। वहीं, गुजरात टाइटंस को सीजन के पहले मैच में तो जीत मिली थी, लेकिन पिछले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिलता है। यहां कि पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ खासल नहीं होता है। ऐसे में यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए रन रोकना आसान नहीं होता वहीं तेज गेंदबाजों को जरूर थोड़ा बाउंस मिलता है, जिससे वह बल्लेबाजों को तकलीफ में डाल सकते हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का रिकॉर्ड

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक आईपीएल इतिहास में 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, वहीं टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने 14 मैचों में जीत हासिल की है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 से 180 रनों के बीच देखने को मिला है। गुजरात टाइटंस ने इस स्टेडियम में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 में उन्होंने जीत हासिल की है, जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

आईपीएल 2024 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल , मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर, बीआर शरथ।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, ट्रेविस हेड, वानिंदु हसरंगा, मार्को यानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिच क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कण्डेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतिश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, आकाश सिह, जे सुब्रहमण्यन।

ये भी पढ़ें

IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने हासिल की पहली जीत, शिखर धवन की बेहतरीन पारी पर फिरा पानी

इस खिलाड़ी ने फेंकी IPL 2024 की सबसे तेज गेंद, पहले ही मैच में कर दिया बड़ा करिश्मा

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *