IPL 2024 के बीच KKR को लगा तगड़ा झटका! चोटिल होने की वजह से नहीं खेला ये खिलाड़ी – India TV Hindi
KKR Team
KKR vs RCB: IPL 2024 का 10वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में केकेआर की टीम ने एक बदलाव किया है। टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहा है।
नहीं खेल रहे हैं नीतीश राणा
आरसीबी के खिलाफ मैच में केकेआर के स्टार खिलाड़ी नीतीश राणा नहीं खेल रहे हैं। उनके लेफ्ट हैंड में गेंद लग गई और वह चोटिल हो गए। लग गई है। इसी कारण वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। नीतीश राणा टीम के उपकप्तान भी हैं। अब उनके ना खेलने से टीम को तगड़ा झटका लगा है।