IPL 2024 के बीच बदल गई KKR की टीम, 16 साल के खिलाड़ी की टीम में हुई एंट्री – India TV Hindi
Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी मुजीब उर रहमान इस सीजन से बाहर हो गए हैं। मुजीब उर रहमान चोट के चलते इस सीजन का हिस्सा नहीं बन सके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर रहमान के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 साल के एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है।
KKR की टीम में हुआ बड़ा बदलाव
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर रहमान की जगह 16 साल के अल्लाह मोहम्मद गजनफर को अपनी टीम में शामिल किया है। अल्लाह मोहम्मद गजनफर भी अफगानिस्तान से ही आते हैं। अल्लाह गजनफर ने 2 वनडे मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। इस युवा खिलाड़ी ने 3 टी20 और 6 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं और उनके नाम क्रमशः 5 और 4 विकेट हैं। वह अपने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में केकेआर में शामिल हुए हैं।
अश्विन को मानते हैं आदर्श
6 फीट 2 इंच लंबे अल्लाह मोहम्मद गजनफर ऑफ स्पिनर हैं, जो रविचंद्रन अश्विन को अपना आदर्श मानते हैं। अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने टेनिस बॉल क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की थी। अगर उन्हें इस सीजन में खेलने का मौका मिलता है तो वह आईपीएल में खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी बन सकते हैं।
IPL 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतिश राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, शाकिब अल हसन, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, शेरफाने रदरफोर्ड, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, केएस भरत, फिल साल्ट, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, दुष्मंता चामीरा, वरूण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा ।
ये भी पढ़ें
RR vs DC: पहली हार के बाद ऋषभ पंत ने प्लेइंग 11 में किए दो बदलाव, इन खिलाड़ियों की हुई एंट्री
IPL 2024: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, टीम के लिए आने वाले कुछ मैच नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी