Business

RR vs DC: जयपुर में होगी रनों की बरसात या गेंदबाजों को मिलेगा साथ? मैच से पहले पढ़ें ये पिच रिपोर्ट – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
जयपुर की पिच रिपोर्ट

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals: आईपीएल 2024 का 9वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स से 4 विकेट का सामना करना पड़ा था। 

जयपुर की पिच किसका देगी साथ? 

जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। पिछले मैच में भी यहां काफी रन देखने को मिले थे। लेकिन यहां गेंदबाजों के लिए भी कुछ मदद है। नई गेंद से गेंदबाजों को यहां काफी फायदा मिलता है। हालांकि एक बार गेंद हल्की पुरानी होते ही बल्ले पर आसानी से आने लगती है। जिसके चलते यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। 

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स 

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अभी तक 27 मैच खेले गए हैं। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैचों में बाजी मारी है, वहीं 13 मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम के नाम रहे हैं। वहीं, जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए हैं। इनमें से 4 मैच राजस्थान रॉयल्स के नाम रहे हैं और 2 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है। 

आईपीएल 2024 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान। 

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश धुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा और शाई होप। 

ये भी पढ़ें

IPL में इतिहास रचने से एक कदम दूर ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभी तक किसी ने भी नहीं किया ऐसा

CSK के इस गेम प्लान ने विरोधी टीमों के छुड़ाए छक्के, जानें आक्रामक बल्लेबाजी के पीछे का राज

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *