Business

CSK vs GT: ऋतुराज के गढ़ में शुभमन गिल का एग्जाम! इस टीम का पलड़ा भारी; जीते हैं ज्यादा मैच – India TV Hindi


Image Source : IPL
CSK vs GT

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: IPL 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जो चेन्नई का हमेशा से ही गढ़ रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ हैं और गुजरात टाइटंस की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में है। दोनों टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला जीत चुकी हैं। आइए जानते हैं, दोनों टीमों के बीच कैसा है रिकॉर्ड? 

ऐसा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अभी तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से चेन्नई ने 2 में जीत दर्ज की है। वहीं तीन मुकाबलों में गुजरात की टीम ने बाजी मारी है। चेन्नई का गुजरात के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 178 है। वहीं गुजरात का CSK के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 214 रन रहा है। 

चेन्नई के मैदान पर हुआ है एक मैच

आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच क्वालीफायर-1 मुकाबला चेन्नई के मैदान पर हुआ था, जिसमें सीएसके ने 15 रनों से बाजी मारी थी। उस मैच में मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था। तब गायकवाड़ ने 60 रनों की पारी खेली थी। 

IPL 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, शेख रशीद, निशांत सिंधु , मोईन अली, मिशेल सैंटनर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगारगेकर, अरवेल्ली अवनीश। 

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, शरथ बीआर, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, दर्शन नालकंडे, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा। 

यह भी पढ़ें

हो गया बड़ा ऐलान, IND vs AUS टेस्ट सीरीज का आ गया शेड्यूल; इन मैदानों पर खेले जाएंगे मैच

चेन्नई में कैसी होगी आज की पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज, कौन मारेगा बाजी

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *