रकुल प्रीत-जैकी भगनानी ने यूनिक स्टाइल में मनाई होली, शादी के बाद इन कपल ने पहली होली की सेलिब्रेट – India TV Hindi
रकुल प्रीत-जैकी भगनानी से लेकर परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा तक, इस साल कई स्टार्स कपल अपने लाइफ पार्टनर संग होली सेलिब्रेट की है। ये बॉलीवुड कपल 2023-24 में शादी के बंधन में बंधे हैं। वहीं पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा से लेकर सुरभि चंदना करण शर्मा तक भी शादी के बाद पहली बार बतौर पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ होली सेलिब्रेट की हैं। कपल्स ने अपनी शादी के बाद की पहली होली की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की हैं।
रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी ने बीत महीने 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे। रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की ये शादी के बाद पहली होली है जो दोनों यूनिक स्टाइल में मनाई है।